स्वेच्छा से हटाए अतिक्रमणकारियो का स्वगात करने पहुचे एसडीएम जिन्होंने नही हटाए वहां हिदायत देकर बोले कल जेसीबी लेकर आऊंगा

May

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

पेटलावद एसडीएम एमएल मालवीय आज रायपुरिया में प्रशानिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए पहुचे । उन्होंने रायपुरिया का निरीक्षण किया और पाया कि कई लोगो ने अपने अस्थाई अतिक्रमण स्वच्छा से हटा लिए उन्होंने एक संदेश देते हुवे उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रशानिक अमले को साथ लेकर पहले मुख्य मार्ग देखा ग्राम पंचायत के सामने स्थित मकानों के आगे अतिक्रमण पर तुरंत 10 हजार का जुर्माना लगाने का आदेश ग्राम पंचायत को दिए वहां उन्होंने नालियों से अतिक्रमण हटा लेने के भी निर्देश दिए है। एसडीएम के जुर्माना लगाने की बात पर अतिक्रमणकारी ने तुरंत दीवार तोड़ दी उसके बाद एसडीएम ने रायपुरिया के सबसे संकरे जामली मार्ग का निरीक्षण किया यहां उन्होंने नालियों के ऊपर अतिक्रमण पाया नालियों के ऊपर लगे चढ़ाव ओर ओटलों को देखकर कहा कि आज में आप सभी को हिदायत दे रहा हु अगर शाम तक नही हटे तो कल जेसीबी लेकर आऊंगा । जामली रोड पर जब एसडीएम पैदल चलकर निरीक्षण कर रहे थे तब उनका सरकारी वाहन पीछे चल रहा था सामने से जीप आ गई तब उनका वाहन 10 मिनिट तक जाम में फसा रहा लोगो ने फसे हुवे वाहन की ओर इशारा करते हुवे बताया कि साहब देख लो जामली मार्ग की वास्तुस्थिति यह है । उसके बाद एसडीएम झाबुआ चौराहे पर पहुचे और चौराहे पर स्थित होटलों के आगे लगे ढालीए ओर पक्के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है उन्होंने कहा है कि जिन लोगो ने ढालीए के एंगल नही निकाले है वो शाम तक हटा लें नही तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा । झाबुआ चौराहे पर लगने वाले ठेलों के लिए उन्होंने दो दिन में हाट बाजार मैदान में चुने की लाइन डालकर एक मार्केट बनाने के लिए निर्देश दिए है । जहां पर फल सब्जी और मनियारी दुकानों के अलग अलग मार्केट होंगे ।उन्होंने कहा है कि अब तक जो होता आ रहा है वो अब नही होगा सड़क पर ठेले नही लगेंगे उन्होंने सड़क पर खड़े रहने वाले टेम्पो के लिए कॉम्प्लेक्स के पीछे अस्थाई स्टेंड बनाने हेतु पुलिस को निर्देशित किया है।