माही परियोजना से भरपूर पानी मिलने के बाद भी ग्राम की नलजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है। दरअसल ग्राम पंचायत के झाबुआ रोड स्थित सार्वजनिक कुए की मोटर में खराबी आ गई है और व्यवस्था गड़बड़ा गई है लिहाजा अब ग्रामीणों को दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा रंगों के त्योहार को लेकर लोगो को पानी की आवश्यकता ज्यादा होती है ऐसे समय मे व्यवस्था गड़बड़ाने से दिक्कतें ज्यादा हुई है । बताया जा रहा है मोटर खराबी के चलते ग्राम में कई वार्डो में पिछले 5 तो कही 3 दिन बीत गए है नलों में पानी नही पहुचा है। दरअसल ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है इससे पहले भी मोटर में खराबी के कारण व्यवस्था बिगड़ चुकी है । दरअसल जब भी कुए में लगी यह मोटरे खराब होती है तब उसके ठीक हो जाने तक व्यवस्था बिगड़ी हुई रहती है ग्रामीणों का कहना है ऐसी स्थती में पंचायत को वैकल्पिक मोटरो की व्यवस्था रखना चाहिए जिससे एक मोटर की खराबी आने पर तुरंत दूसरी मोटर से व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके ।
इनका कहना –
कुवे में लगी मोटर खराबी से व्यवस्था बिगड़ी है आज दोपहर तक व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास कर रहे -सचिव मांगीलाल बिलवाल ग्राम पंचायत रायपुरिया