सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर अतिथि के रूप पहुचे सरपंच उपसरपंच से गुरु ने गुरु दक्षीणा में रख दी यह बड़ी मांग

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

बुधवार को 2 दिन से चल रहे वार्षिक उत्सव समारोह का हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में समापन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वाल सिंह मेड़ा कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच सुखराम मेडा विशेष अतिथि विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष और उपसरपंच महेंद्र प्रताप सिंह राठौर विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह राठौर थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई जिसके बाद स्कूल के छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत स्कूल परिवार ने किया अतिथियों के हाथों छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक नारायण शुक्ला ने अपने स्कूल की समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथियो को अवगत कराया । विधायक वाल सिंह मेड़ा ने मंच से उदभोदन दिया तब भी छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया विधायक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अच्छी लगन से पढ़ाई करें रायपुरिया का नाम आप प्रदेश स्तर पर ऊंचा करें उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकम संचालक महोदय ने मुझे जो मांग पत्र दिया है उसको पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा है कि हमे कोई भी घोषणा नहीं करना है जहां मांग हो उसे तुरंत पूरा करना है उन्होंने रायपुरिया हाई सेकेंडरी स्कूल के लिए बीस लाख रुपये तुरंत स्वीकृत करवाने की बात कही है उन्होंने कहा कि जो यहां पर कमी है वो पूरी हो जाएगी उन्होंने विद्यालय परिसर में जल संकट के लिए पीएचई विभाग से बात कर कनेक्शन जोड़ने तथा 3 दिन के अंदर स्कूल में बोरिंग लग जाने की भी बात कही उन्होंने सर्वाधीक अंक लाने वाले विद्यार्थी को 5 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की विधायक को स्कूल परिवार की ओर से समस्या का मांग पत्र दिया गया । शिक्षक संतोष मुथा ने रायपुरिया गाव के सरपंच उपसरपंच से कहा कि तुम दोनो मेरे शिष्य रहे हो मेने तुम्हे शिक्षा दी है मेने आज तुमसे गुरु दक्षीणा नही ली अब मेरी गुरु दक्षीणा की बारी है उन्होंने दक्षिणा स्वरूप स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरों तथा दिल्ली से स्वीकृत लेब के लिए एक हाल मांगा है और कहा कि अगर आज यह स्वीकृत नही हुवा तो में तुम्हे यहां से जाने नही दूंगा । गौरतलब है की यहां 1 क्लास में 118 छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है जिससे असुविधा हो रही है स्कूल में पढ़ाई अच्छी होने कि वजह यह है कि हर साल बच्चो की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन बैठने के लिए कमरे कम पढ़ते जा रहे है। सरपंच सुखराम मेड़ा ने स्कूल परिवार ओर अपने ग्ररू की मांग को पूरा करने के लिए विधायक से कहा उन्होंने स्कूल परिवार की मांग पर ग्राम पंचायत फंड से 3 मीटर सीमेंट कंक्रीट करने की बात कही वही विधायक से पेयजल समस्या के समाधान के लिए यहां से गुजर रही माही पाइपलाइन से कनेक्शन की अनुमति दिलवाने की मांग की उपसरपंच महेंद्र लाला ने भी अपने गुरु द्वारा रखी समस्त मांगो को पूरा करने के लिए विधायक को कहा और कहा कि स्कूल में स्कूल के कमरों में बालक छात्रावास चल रहा है ऐसे में यहां नए बालक छात्रावास भवन की मांग की।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.