सर्व समाज ने मिलकर रखी भव्य राममंदिर निर्माण की नींव पाटीदार समाज ने दिया भाई चारे का संदेश

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

24 अप्रैल को आज एक साथ तीन मंदिरों के शिलान्यास की पूजा की गई अंबाजी मंदिर, राम मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर पाटीदार समाज द्वारा तीनों मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद सुबह मंदिर पर 11 कुंडीय शिलान्यास यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें 11 जोड़ो ने यज्ञ में भाग लेकर आहुति दी पंडित देवेंद्र जी शास्त्री द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया मंदिर बनाने वाले ठेकेदार राजू दान और सत्यकरण दान ने बताया कि यहां के समाज में काफी उत्साह देखने को मिला है हमारी कोशिश है कि डेढ़ साल में तीनों मंदिर बना कर समाज को सुपुर्द कर देंगे झाबुआ जिले में हमारा पहला मंदिर बनाने का कार्य हमें मिला है हम पर समाज के लोगों ने काफी विश्वास किया है यहां का वातावरण देखकर तो काफी अच्छा लग रहा है मध्यप्रदेश में अभी तक हमने तीन मंदिर बनाए हैं मंदिर बनाने की लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है मंदिर राजस्थान के सफेद मार्बल पत्थरों से बनाया जाएगा समाज ने एक भाईचारे की मिसाल पेश की है पाटीदार समाज ने सभी समाज के लोगों को आमंत्रित कर इस भूमि पूजन में मंदिर निर्माण में ईंट रखवाकर किया मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नानालाल पाटीदार, सचिव गंगाराम पाटीदार, अध्यापक लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने बताया कि इतने बड़े कार्य में सभी लोगों का सहयोग होना अनिवार्य है सभी लोगों की आस्था बनी रहे। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में गांव के आमन्त्रित किये हुए अथितियों का मंदिर निर्माण समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.