श्री बालाजी ग्रुप पेटलावद के तत्वाधान में श्री विश्वमंगल धाम तारखेड़ी तक पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें बच्चे युवा तथा महिलाओ ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
यात्रा पेटलावद से जब रायपुरिया ग्राम में होती हुई गुजरी तो ग्राम में धर्ममय माहौल बना याता का जगह जगह स्वागत हुआ ग्राम पंचायत के सामने पर सरपंच पति नंदलाल निनामा व उनके मित्रगण ने यात्रा का स्वागत किया यात्रा झाबुआ रोड चौराहे पर पहुंची वहां विकास एग्रो एजेंसी संचालक रितेश निमजा पंकज निमजा ने सभी पैदल यात्रियों को जलपान तथा नाश्ता करवाया साथ ही नीमजा परिवार ने बनी स्थित गौशाला में भोजन की भी व्यवस्था की। इस तरह की व्यवस्था प्रतिवर्ष निमजा बंधु अपने पिता वर्धमान निमजा की याद में करते आ रहे हे। विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी के लिए बालाजी ग्रुप के तत्वाधान में यह यात्रा पिछले 8 वर्ष से आयोजित होती आ रही प्रतिवर्ष इस यात्रा में बड़ी संख्या में धर्म का लाभ लेने के लिए जनता पहुंचती है।