शांति समिति की बैठक कर अब सुरक्षा समिति को एक्टिव करेगी पुलिस

0

रायपुरिया #लवेश स्वर्णकार 

आने वाले दिन पुलिस के लिए चिंता का विषय बन सकते है दरअसल मक्की की फसल बड़ी होने के साथ ही इलाके में चोरी की घटनाएं होना शुरू हो जाती है वजह बदमाशो को खेतों में छुपने ओर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर खेतो के रास्ते भाग जाने में आसानी होती है ऐसे में बदमाश अक्सर इस समय मे चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते है गौरतलब है पिछला साल रायपुरिया के लिए पुलिस के लिए चुनोती पूर्ण रहा है । बीते साल अकेले रायपुरिया नगर में ही चोरियों की कई घटनाएं हुई लेकिन इसमे पुलिस के हाथ अब तक खाली रहे है । इस साल इस समय में ऐसा न हो इसके लिए पुलिस अभी से प्रयास ओर योजना बनाकर गश्ती बढाने को लेकर कार्य कर रही है । दरसअल रायपुरिया की नई थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा नगर और आसपास में चोरी की घटनाएं न हो इसको लेकर रात्री गश्त के लिए योजना बना रही है।रायपुरिया नगर में पुलिस के गश्त पाइंट को भी बड़ा दिया गया है । पहले पुलिस के गश्त पाइंट में रायपुरिया का सबसे चर्चित इलाका झाबुआ तिराहा शामिल नही था पुलिस के गश्त पाइंट में अब झाबुआ तिराहे को भी एक पाइंट बना दिया गया है , जहा पर रात्रि में पुलिसकर्मी तैनात होंगे रायपुरिया में अब झाबुआ तिराहा, सोसायटी, सगड़िया नाका तथा तलावपाड़ा पुलिस के गश्त पाइंट होंगे । थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा ने झाबुआ लाइव को बताया कि इलाके में फसल बड़ी होने के साथ ही चोरियों की घटनाएं सामने आती है लिहाजा पहले से ही अलर्ट रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली जाए, इसके लिए पुलिस अपना काम करते हुवे गश्त करेगी ही पुलिस के साथ गश्त में आम जनता का सहयोग मिलेगा तो सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग रहेगा। थाना प्रभारी शर्मा ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील की है कि वो पुलिस का सहयोग करे इसके लिए थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन भी जल्द किया जाएगा । समिति की बैठक में सुरक्षा तथा आगामी त्यौहार ओर समस्याओ सुझाव को लेकर चर्चा की जाएगी । बैठक के बाद पुलिस सुरक्षा समिति को भी एक्टिव करेगी । थाना प्रभारी का कहना है पुलिस के साथ सुरक्षा समिति का सहयोग और आमजन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.