वार्डवासियों ने हर जतन कर लिए लेकिन 12 साल में पंचायत भवन के सामने ही नहीं बन पा रही नाली, 6 माह पूर्व आवेदन पर भी समय रहते सुनवाई नहीं

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया ग्राम पंचायत के ठीक सामने ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 12 है यहां के वार्डवासी नाली बनवाने को लेकर पिछले 12 साल से जतन कर रहे है आवेदन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक कर डाली नतीजा 12 साल से परेशान उठा रहे रहवासियों ने करीब 6 माह पूर्व 25 दिसम्बर 2023 को ग्राम पंचायत को आवेदन दिया था कि इस बरसात उनके घरों के आगे सड़क तथा आंगन से होकर बहने वाले पानी की निकासी की नाली सड़क के किनारे बनाई जाए समय रहते यह नाली निर्माण शुरू नही हो सका इसको बनाने में रुचि भी नही ली गई लेकिन अब मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है इस बारिश फिर जल भराव की आशंका बनी हुई है 

यह है समस्या

झाबुआ चौराहे से ग्राम पंचायत के सामने भवन तक सड़क किनारे नाली नही है यह क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 का मुख्य मार्ग वाला हिस्सा है बारिश के दिनों में झाबूआ चौराहे से आने वाला पानी सड़क के किनारे होते हुए पंचायत भवन के सामने स्थित शासकीय रास्ते पर बनी नाली से होकर गुजरता है अत्यधिक बारिश के समय जब पानी का दबाव अधिक होता है तो यह गंदा पानी कई घरों के आंगन तथा सड़क से नीचे मकानों में चला जाता है तब यह वार्डवासी परेशान होते देखे जाते है यह समस्या पिछले 12 साल से वार्ड 12 की जनता झेल रही है हर पंचायत चुनाव में वादे हुवे परन्तु पूरे नही। इस पंचायत चुनाव को बीते भी 2 साल होने को करीब है लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद पंचायत भवन के सामने ही दिखने वाली समस्या दिखाई नही देती । 12 साल में वार्ड 12 की जनता हर जतन कर चुकी है लेकिन पंचायत के आगे बेबस हो चुकी है। अब तो वार्ड वासी नाली बनने की भी आस को छोड़ चुके है 

वादे है वादों का क्या

इस नाली को बनाए जाने के लिए हर चुनाव के पहले वादे होते है इस तरह के वादे पिछले 12 साल से हो रहे लेकिन पूरे नही होते 2 साल पहले भी पंचायत चुनाव के पूर्व वादा हुवा लेकिन 2 साल बीत गया अब तो मानसून भी दस्तक देने वाला है अब वार्डवासी गुनगुनाते कहते है वादे है वादों क्या ?

इस सबंध में सचिव तोलसिंह निनामा से बात की तो उनका यही कहना रहता है कल शुरू करवा देंगे यही स्थिति सरपंच पति नन्दलाल निनामा से बात करने पर मिलती है कि कल काम शुरू करवा देंगे।

Comments are closed.