रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक खनिज अधिकारी, डंपर मालिक बिना रॉयल्टी और ओवरलोड से राजस्व को लगा रहे चूना
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
शनिवार को खनिज विभाग की दिखावटी कार्रवाई के बाद रात के अंधेरे में फिर ओवरलोड डंफर का खेल शुरू हो गया हे। धीरे धीरे मामला ठंडा होते ही रेत माफियाओं का चमकदार रेत का काला खेल फिर शुरू होगा। दरअसल खनिज विभाग ने शनिवार को मनमानी करके किस डंफर को पकड़ना किसको छोड़ना हे तय किया था ?
ज्ञातव्य हे कि गुजरात राजस्थान की बालू रेत का अवैध परिवहन नाम मात्र की रॉयल्टी चुकाकर ओवरलोड रेत भरकर शासन के राजस्व को चुना लगा रहे रेत माफिया।
रेत माफियाओं के चुनिंदा डंफर पर शनिवार हुई कार्रवाई का कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा हे क्योंकि जानकार बताते हे कि यह काला खेल रोजाना चलता हे खाना पूर्ति के लिए समय समय पर विभाग कार्रवाई करता हे जितना दंड भरवाया जाता हे इससे कई अधिक गुना इस रेत के काले खेल में कमाई भी की जाती हे जब जब विभाग की दिखावे की कार्रवाई होती दो चार दिन बाद फिर यह काला खेल शुरू हो जाता हे।
