रायपुरिया में हुआ पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 25 जून तक चलेगा अभियान

May

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

बीएमओ डॉ सुरेश कटारा , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मीना भूरिया, सेक्टर नोडल ऑफिसर डॉ जयेश स्वर्णकार , सेक्टर सुपरवाइजर अमृतलाल राठौर के मार्गदर्शन में रायपुरिय्या सेक्टर में हुवा पल्स पोलियो अभियान का आगाज। 

सेक्टर नोडल अधिकारी डॉ जयेश स्वर्णकार ने बताया की रायपृरिया बनी जमुनिया मोहनकोट रताम्बा रामनगर सोयला धनपुरा बेड़दा कदवाली सहित रायपृरिया सेक्टर के गांवों में हुवा पल्स पोलियो अभियान का सफल संचालन। सेक्टर रायपृरिया के सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम , आशा सुपरवाइजर , आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अंचल में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की दवाई। देश भर में चल रहे पल्स पोलियो अभियान का आज प्रथम दिन हे , अभियान 23 जून से 25 जून तक चलाया जायेगा। मैदानी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर , फलिया फलिया भ्रमण कर पीला रहे पोलियो की दो बूंद।