रायपुरिया पुलिस ने बोलासा में पकड़े 38 हजार रुपए कीमत के गांजे के पौधे, 9 किलो 500 ग्राम वजन है पौधो का
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रायपुरिया पुलिस ने बोलासा तालाब के समीप 9 किलो 500 ग्राम गांजे के 29 पौधे पकड़े है। जिसकी कीमत 38 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने रामचंद्र पिता पुंजा गामड़ को आरोपी बनाया है।
