रायपुरिया पहुंचे सांसद जीएस डामोर से ग्रामीणों ने रखी यह मांग; जल्द पूरी नही हुई तो करेंगे आंदोलन

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले सांसद गुमानसिंह डामोर रायपुरिया पहुँचे झाबुआ चौराहे पर सांसद का मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया उपाध्यक्ष अजय पाटीदार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। क्षेत्र के विकास कार्य तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की वालबॉउंड्री तथा पोस्ट मार्टम कक्ष के लिए ज्ञापन सौपे।
प्रशासन का दोहरा रवैया गति अवरोधक नही बनने से नाराज है ग्रामीण अब देंगे धरना-

प्रशासन के दोहरे रवैये के चलते रायपुरिया के ग्रामीण नाराज है ओर अब धरना ऒर आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। रायपुरिया पँहुचे सांसद के समक्ष ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करते हुवे पत्रकार लवेश स्वर्णकार,राजेश राठौड़,अजय पाटीदार,राहुल गोस्वामी ने मुख्य मार्ग पर गति अवरोधक नही बनाए जाने की मांग से सांसद को अवगत करवाया है सांसद को प्रशासन द्वारा रायपुरिया के प्रति दौहरा रवैया अपनाए जाने के बारे में ग्रामीणों के नाराजगी से भी अवगत करवाया है । पत्रकारो ने सांसद को बताया कि इन दिनों रायपुरिया बामनिया टू लेन सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है दिनांक 17 फरवरी को उपसरपंच महेंद्र लाला के नेतृत्व में ग्रामीण और पत्रकारो ने मिलकर पेटलावद के एसडीएम शिशिर गेमावत को आवेदन देकर सड़क पर डामरीकरण कर रही कंपनी के कर्मचारियों से स्प्रीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी लेकिन 11 दिन गुजर जाने के बाद भी गति अवरोधक नही बनाए गए है जिससे ग्रामीणजन प्रशासन से नाराज है प्रशासन के दोहरे रवैये की प्रतिक्रिया भी ग्रामीण देने लगे है रायपुरिया के उपसरपंच महेन्द्रलाला ने बताया कि पेटलावद के मुख्य मार्ग पर 2 दिन पहले गति अवरोधक बना दिए गए लेकिन रायपुरिया से प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है रायपुरिया के मुख्य मार्ग वाहनों की गति अनियंत्रित है मेने ग्रामीणों के मांग पर अधिकरियों से आवेदन तथा व्यक्तिगत भी बात की लेकिन लगता है शायद प्रशासन रायपुरिया में किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। ऐसे में रायपुरिया के ग्रामीण अगर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन या धरने की राह पकड़े तो गलत भी नही होगा ।

व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमणलाल कोटडिया कहा कि यह गलत हो रहा है पेटलावद में गति अवरोधक बन गए है लेकिन रायपुरिया में गति अवरोधक बनाने के लिए ग्रामीणों को आवेदन ओर ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन टालमटोल कर रहा है प्रशासन को 1 सप्ताह का समय  है एक सप्ताह के चुनिदा जगहों पर गति अवरोधक नही बने तो प्रशासन के विरोध में रायपुरिया बंद कर चक्काजाम करके आंदोलन की राह पकड़ने को विवश होना पड़ेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.