रायपुरिया की नलजल योजना सिर्फ वादों में, मुख्यमंत्री का वादा भी अधूरा, इधर वर्षों पुरानी मुख्य पाइप लाइन दे रही जवाब

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया की वर्षों पुरानी पेयजल पाइपलाइन अब जवाब दे चुकी है। दरअसल यह पाइप लाइन वर्षों पुरानी हो चुकी हे ग्राम के घर घर तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पाइप लाइन अब जवाब दे चुकी हे इस पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए ग्राम पंचायत को मशक्कत तो आती ही हे व्यर्थ का व्यय भी होता हे दरअसल 10 वर्ष पूर्व ग्राम के मुख्य मार्ग पर डबल पट्टी सड़क का निर्माण हुआ सड़क के दोनों ओर नाली बनी दोनों ओर भराव हुआ ऐसे में सड़क के नीचे वर्षो पुरानी पाइप लाइन दबी हुई हे पाइप लाइन में खराबी आने पर सड़क को खोदना ग्राम पंचायत के लिए असंभव हे ऐसे में ग्राम के कई वार्डो में पेयजल पाइप लाइन में पानी के प्रेशर की समस्या पानी कम आने की समस्या तो हे ही आवश्यकता पड़ने पर किसी भी नागरिक को नवीन जल कनेक्शन भी देने में ग्राम पंचायत असमर्थ हे। प्रदेश में भाजपा की सरकार हे,विधायक भाजपा की हे यहां तक कि मंत्री भी हे  पेटलावद विधानसभा से निर्मला भूरिया हे पेटलावद दौरे पर आए मुख्यमंत्री साहब को भी इस समस्या से अवगत करवाकर नवीन जल पाइपलाइन की योजना के लिए ज्ञापन ग्राम पंचायत रायपुरिया ने दिया है।

बताया जाता हे कि पीएचई को उस समय स्टीमेट बनाने के लिए योजना बनी थी उस पर काम भी हवा था लेकिन 2 साल से ज्यादा समय का वक्त बीतने के बाद भी रायपुरिया की पेयजल पाइप लाइन पानी की टंकी के लिए योजना धरातल पर आते दिखाई नहीं दे रही हे अब तो ग्रामवासी भी सरकार को कहने लगे हे क्या हवा तेरा वादा ?

इनका कहना है

ग्राम की सरपंच होमी नंदू निनामा ने बताया कि नवीन पाइप लाइन की सख्त आवश्यकता हे गांव के कई घरों में पानी की समस्या आ रही हे ग्राम पंचायत पुरानी पाइप लाइन में काफी पैसा ओर वक्त जाया करती है। 

पीएचई के एसडीओ शैलेश बघेल कहते हे इस योजना पर कागजी काम हुआ था यह एक बड़ी योजना हे वर्तमान में पीएचई के पास इसके लिए कोई बजट नहीं हे जल निगम के पास इस योजना के लिए काम चल रहा हे । अब इसका काम कब शुरू होगा इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.