रजिस्ट्री के विपरीत निर्माण कर भवन निर्माण के दौरान मटेरियल नाली में जमा होने से एमपीआरडीसी द्वारा बनाई नाली चोक, जमा हो रहा गंदा पानी

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

ग्राम पंचायत रायपुरिया के ठीक सामने वार्ड क्रमांक 12 में नाली चाक हो गई हे यहां कुछ घरों के गन्दे की पानी की निकासी से यह समस्या उपज गई हे दरअसल 8 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के दौरान सड़क के पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण सड़क निर्माण कंपनी ने करवाया था उक्त नाली को बारिश के दिनों में  सड़क के पानी को निकासी करने के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन स्थानीय ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते कुछ रहवासियों ने अपने घरों के गन्दे पानी की निकासी एमपीआरडी द्वारा बनाई नाली में कर दी इन्हीं घरों के मालिकों ने सड़क के निर्माण के बाद अपने अपने घरों का नवीनीकरण करवाया उक्त मकान मालिकों ने वर्ष 1978 की रजिस्ट्री के विपरीत जाकर भी निर्माण कर लिया।

दरअसल जिन घरों के मालिकों ने सड़क के पानी की निकासी वाली नाली में अपने अपने घरों के गन्दे पानी की निकासी की हे उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी रजिस्ट्री में स्पष्ट लिखा हुआ हे कि उनके घर के गन्दे पानी की निकासी घर के पीछे स्थित ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित पूर्व दिशा की ओर होना हे लेकिन इन घरों के मालिक ने रजिस्ट्री के विपरीत जाकर घरों के गन्दे पानी की निकासी मुख्य मार्ग पश्चिम दिशा की ओर कर दी जबकि पश्चिम दिशा में बारिश के दिनों में सड़क के पानी की निकासी की हे इन घरों के मालिक को यह भी पता होना चाहिए कि सड़क निर्माण के बाद ही उन्होंने अपने अपने मकान का नवीनीकरण किया हे और इस नवीनीकरण के दौरान निर्माण कार्य में उपयोग किए गए मेंटेरियल को सड़क के किनारे डाला गया था और यह मटेरियल नाली में जमा हो गया हे इन घरों ने नवीकरण के दौरान ग्राम पंचायत से जो भवन निर्माण की स्वीकृति ली थी उसमें भी ग्राम पंचायत के दिशा निर्देश होते हे उन दिशा निर्देशों का भी इन घरों के मालिकों ने उल्लंघन किया हे ग्राम पंचायत भी इनके उल्लंघन से मौन रही लिहाजा भवन नवीकरण में उपयोग में लाई गई सामग्री को सड़क पर रखने के दौरान एमपीआरडीसी की उक्त नाली के छेदों से होते हुआ उक्त मटेरियल नाली में जमा होता चला गया परिणामस्वरूप उक्त नाली जो सड़क के पानी की निकासी के लिए काम आया करती थी वह अब घरों के गन्दे पानी ओर निर्माण में उपयुक्त मटेरियल से भरी पड़ी हे एमपीआरडीसी की उक्त नाली रजिस्ट्री के विपरीत गंदे पानी की निकासी तथा भवन निर्माण के मटेरियल से संबंधित ग्राम पंचायत की अनुमति वाले दिशा निर्देश तथा स्वयं ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते जाम हो चुकी हे ग्राम पंचायत को चाहिए कि वह इन घरों की 1978 की रजिस्ट्री को देखकर उसका परिपालन करवाकर उक्त गंदे पानी की निकासी को इन्हीं के घरों के पीछे पूर्व दिशा में ग्राम पंचायत द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली की ओर करवाए तथा अपने द्वारा दिए गए भवन अनुमति को निरस्त कर रजिस्ट्री के विपरीत निर्माण करने को लेकर ठोस कार्रवाई कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया तथा मध्यप्रदेश सड़क प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) को भी यह अवगत करवाए कि किस तरह इन घरों के मालिकों ने एमपीआरडीसी की नाली को नुकसान पहुंचाया हे। साथ ही ग्राम पंचायत को 1978 की उस रजिस्ट्री का भी अवलोकन करना चाहिए जिसमें उक्त मकानों का समस्त लेखा जोखा हे।

मौखिक शिकायत के बाद औपचारिकता

एमपीआरडीसी की नाली में घरों के गन्दे पानी तथा भवन निर्माण सामग्री से भरी नाली से गंदे पानी की रिसाव की मौखिक शिकायत के बाद ग्राम पंचायत ने उक्त नाली के ऊपरी हिस्से को जरूर तुड़वाया लेकिन जिन घरों के मालिकों ने रजिस्ट्री के विपरीत कार्य करके इस नाली को नुकसान पहुंचाया जिनके कारण यह समय उपजी उनसे ग्राम पंचायत उक्त नाली का दुरुस्तीकरण करवाने में असमर्थता व्यक्त कर रही हे। एमपीआरडीसी की नाली होने का हवाला देकर ग्राम पंचायत बच रही हे लेकिन गंदे पानी की समस्या गंदगी साफ सफाई करवाना यह ग्राम पंचायत का कर्तव्य हे घरों के नवीनीकरण के समय जब निर्माण सामग्री नाली में गई रजिस्ट्री के विपरीत जाकर एमपीआरडीसी की नाली में घरों के गंदे पानी की निकासी की गई तब ग्राम ग्राम पंचायत उदासीन बनी रही ग्राम पंचायत की उदासीनता और रजिस्ट्री के विपरीत कार्य तथा भवन निर्माण के समय नाली में गई सामग्री ही इस नाली को जाम करने तथा उसको नुकसान पहुंचाने का कारण हे इस नाली के जाम होने नाली को नुकसान पहुंचाने के लिए जितने जिम्मेदार रजिस्ट्री के विपरीत निर्माण करने वाले घर के मालिक हे उतनी ही जिम्मेदार ग्राम पंचायत स्वयं भी हे अगर एमपीआरडीसी कार्रवाई करती हे तो ग्राम पंचायत ओर रजिस्ट्री के विपरीत निर्माण करने वाले मकान मालिक भी इस नाली के जाम होने के जिम्मेदार हे?

इनका कहना है

ग्राम पंचायत के सचिव तोलसिंह निनामा ने बताया कि नाली का निरीक्षण किया हे घर के मालिकों से चर्चा करके समस्या का हल करने का प्रयास कर रहे हे अगर वो नहीं मानते हे तो आगामी कार्रवाई करेंगे 1978 की रजिस्ट्री का भी अवलोकन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.