यातायात व्यवस्था रहा मुख्य मुद्दा,बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न दे शांति समिति की बैठक में बोली थाना प्रभारी -पूजा शर्मा

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

अपने ट्रेनिंग पीरियड पर रायपुरिया थाना की प्रभारी बनाई गई डीएसपी पूजा शर्मा ने आज गणमान्य नागरिकों की बैठक ली बैठक में समस्या और सुझाव पर चर्चा हुई । बैठक में पत्रकार अनिल मुथा पूर्व मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने यातायात व्यवस्था को सुधारने की बात रखी । गणमान्य नागरिकों ने सोमवार रात मंशा महादेव के व्रत की पूजा को लेकर महिलाए शामिल होती है । इस दौरान नगर के शिवालयों पर पुलिस बल तैनात किया जाने की मांग हुई ताकि महिलाओं के साथ घटनाएं न हो । रायपुरिया के झाबुआ चौराहे पर बिगड़ती यातायात व्यवस्था में अस्थाई टेम्पो बनाने की मांग उठी तब थाना प्रभारी शर्मा ने पंचायत का सहयोग लेकर व्यवस्था सुधारने की बात कही है । थाना प्रभारी ने गणमान्य नागरिकों ओर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वो जनता के हर लीगली कार्य में सहयोग के लिए पुलिस तैयार रहेगी उन्होंने कहा कि नाबालिक बच्चे अगर वाहन चलाते मिले तो पालकों पर कार्रवाही होगी उन्होंने नाबालिक बच्चो को वाहन चलाने नही देने की बात कही है वाहनों की सक्रियता से चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा ।उन्होने बच्चा चोरी की अफवाह पर धयान न देने तथा।इस तरह का मामला आने पर कानून हाथ मे न लेते हुवे पुलिस को सूचना देने की अपील की थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शुरू किए बालिका शसक्तीकरण को लेकर उनके द्वारा स्कूल का चयन किया है रायपुरिया की शासकीय कन्या तथा हाई स्कूल तथा केशव इंटरनेशन स्कूल बरवेट जामली बेकलदा शासकीय तथा संपर्क ग्राम की स्कूलों में बालिकाओं से चर्चा की जाएगी वहां बालिकाओं से चर्चा की जाएगी वहा बालिकाओं को वीडियो के जरिये महत्वपूर्ण बातें बताई जाएगी । बैठक में अवैध शराब का मुद्दा भी जोर शोर से उठा । नगर में अब चोरियां न हो उसके लिए योजना बनाई गई है सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील की गई है कि वो पुलिस से संपर्क कर गस्त करने में पुलिस का सहयोग करे थाना प्रभारी ने बताया कि सक्रिय सदस्यों को गस्त के लिए सामग्री भी दी जाएगी । बैठक में पत्रकार अनिल मुथा,लवेश स्वर्णकार ,राजेश राठौड़, मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार केहरसिंह मेड़ा शांतिलाल, गुड्डु भाई, राधेश्याम शर्मा,अमृतलाल पाटीदार सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.