मैं भी किसान: 6 से 8 हजार प्रति क्विंटल भाव मिले इसलिए किसान करीब 100 ट्रेक्टरो के साथ पेटलावद/ रायपुरिया में सड़को पर आएंगे 

0

रायपुरिया, लवेश स्वर्णकार

किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नही मिल पाता लिहाजा किसान अब सरकार से मांग कर रहे कि उनकी सोयाबीन की फसल का उचित दाम मिले किसान चाहते है कि उनके सोयाबीन की खरीदी 6 से 8 हजार प्रति क्विंटल किया जाए कल रविवार को किसान पेटलावाद में 100 ट्रैक्टरों के साथ अपनी मांग को लेकर रैली निकालेंगे बताया जा रहा किसान sdm पेटलावद को मांग का ज्ञापन भी सोपेंगे भारतीय किसान यूनियन संघ के पदाधिकारी ने बताया कि किसान यूनियन संघ किसानों की मांग के साथ है कल होने वाली रैली में भी भारतीय किसान यूनियन संघ किसानों के साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पेटलावद के बाद किसान कल इन ट्रैक्टरों को साथ लेकर रायपुरिया भी पहुचेंगे कल रायपुरिया में रविवार हाट बाजार का भी दिन है। बताया जा रहा है किसानों की यह रैली पेटलावद से शुरू होने जा रही है । 29 की 29 सीट सरकार को दी अब भाव तो दे दे सरकार जैसी पोस्ट शोशल मीडिया पर की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.