माता की स्थापना के साथ आराधना और शुरू हुआ गरबा, पांडालो में उत्साह और उमंग का माहौल

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम सहित अंचल में पहले ही दिन से नवरात्र पर्व में उत्साह और उमंग के माहौल बन गया है । शुभ मुहूर्त में माता की घट स्थापना हुई छडी रोपी गई नो दिनों तक माता की ज्योत जलाई जाएगी ग्रामीण अंचलों में भी इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा है।

शक्ति के इस नवरात्रि पर्व पर गरबा पांडाल लाइट डेकोरेशन रंग बिरंगी लाईट से भक्तों को आकर्षित कर रहै हैं श्रद्धालुजन मां की भक्ति में लीन हो गए है ग्राम में  4 स्थानों पर गरबो के आयोजन हो रहे हैं । स्थानीय सिवी मोहल्ले मंडल द्वारा पहली बार गरबे का आयोजन किया जा रहा जहां पर माता रानी कि मूर्ति स्थापित की गई विशेष साज सज्जा भी वहां की गई है कल शाम को माता रानी की आरती उतारने के बाद पंडालों में गरबे नृत्य भी खेले गए। शुरू हो ग्रामीण अंचलों धार्मिक कार्यक्रम मे उत्साह का संचार हो रहा है बढ़-चढ़कर भक्तगण भाग ले हैं गांव में पाटीदार समाज मंदिर पर मांअम्बे माता मन्दिर तथा झाबुआ चौराहा पानी की टंकी के पास भी गरबा कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । 9 दिनों तक अंचल मे माता की आराधना होगी  पहले दिन ग्रामीण अंचलो स्थापना के पहले कलश यात्रा भी निकाल गई  कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर छोटी-छोटी बालिकाएं महिलाएं ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.