मां भद्रकाली मेले का हुआ शुभारंभ, माता को पोशाक चढ़ाई, पूजा अर्चना के बाद सरपंच उपसरपंच ने काटा फीता 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया में भद्रकाली माता के नाम से लगने वाला मेला 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहा हे । दरअसल यह मेला दूर दूर तक विख्यात हे ओर रायपुरिया को एक पहचान भी देता हे। माता भद्रकाली के नाम से आयोजित यह मेला मां की पूजा अर्चना तथा माता को पोशाक चढ़ाने के बाद शुरू होता हे । इसी परम्परा का निर्वहन करने के लिए ग्राम पंचायत रायपुरिया की सरपंच होमी नंदू निनामा तथा उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी  सचिव तोलसिंह निनामा सहायक सचिव राजेंद्र सालवी तथा पंचगणों ने मिलकर यह परम्परा निभाई। बाद में झाबुआ चौराहे पर सरपंच उपसरपंच ने फीता काटा मेले का शुभारंभ किया । माता के नाम से आयोजित होने वाला मेला परम्परा अनुसार आयोजित होता आ रहा हे  इस मेले का आयोजन स्थानीय पंचायत करती हे लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस मेले में सुरक्षा के लिहाज से सहयोग करते हे इस मेले के लिए अलग से पुलिस बल भी आता हे।  प्रतिवर्ष माता की पूजा अर्चना के वक्त स्थानीय पुलिस प्रशासन भी माता की पूजा अर्चना में शामिल होता हे रायपुरिया थाना तथा  मेला प्रभारी टी आई जयसीराम बर्रडे ने भी माता की आरती उतारी सरपंच होमी निनामा तथा टी आई जयसीराम बर्डे  ने शांतिपूर्वक मेले के आयोजन के लिए मां से कामना की। 

रायपुरिया को प्रसिद्ध करता मेलाओर मनोरंजन से होता भरपूर

रायपुरिया के मेले में मनोरंजन के लिए   झूले चकरी तो होते ही हे साथ में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस जंपिंग भी होते हे। खाने पीने की दुकानें भी सजती हे इस मेले में दूर  दराज के साथ ही स्थानीय व्यापारी भी अपनी अपनी दुकानें लगाते हे और माता की कृपा से मेले के समाप्ति तक सभी का व्यापार संतुष्ट पूर्वक होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.