महावीर भंडारी निर्विरोध चुने गए कॉटन संघ के अध्यक्ष

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

पेटलावद तहसील के अनाज व्यापारी की बैठक रविवार को  पूजा गार्डन पर हुई जिसमें तहसील व्यापारी संघ कॉटन एवं ग्रेन की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें झकनवादा रायपुरिया बामनिया पेटलावद सारंगी बरबेट करवड़ आदि नगरों से 150 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया संघ के सदस्य नीरज मूणत द्वारा ईश्वर की प्रार्थना से सभा प्रारंभ की गई  पश्चात संघ अध्यक्ष का स्वागत भाषण हुआ इसके बाद पारस  भंडारी कोषाध्यक्ष की अनुमति से विनोद बाफना ने संघ का वार्षिक आय और व्यय  इत्यादि का ब्यौरा प्रस्तुत किया।  पश्चात संघ का नया गठन किया गया जिसमें रायपुरिया के व्यापारी व जिला भाजपा कोषध्यक्ष महावीर भंडारी रायपुरिया को सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा निवृत्तमान अध्यक्ष सुरेश निमज़ा को शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया निमज़ा ने महावीर भंडारी  का स्वागत कर उन्हें पदभार सोपा ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त  सत्यनारायण व्यास का तहसील व्यापारिक संघ पेटलावद ओर व्यापारी संघ पेटलावद एवं अन्य नगरों से पधारे विभिन्न व्यापारी बंधुओ ने श्री व्यास का स्वागत अभिनंदन कर सम्मान सामग्र भेंट की।  इस अवसर पर प्रदीप पालरेचा पदम मेहता पंकज  पटवा आदि ने अपने विचार और भावनाएं व्यास जी के प्रति व्यक्त की। तहसील व्यापारी संघ द्वारा अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया । व्यापारी संघ के वरिष्ठ श्री प्रबोध जी ने भी अपने  ओजस्वी विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बाफना द्वारा किया गया आभार पारस जी भंडारी द्वारा माना गया।

Comments are closed.