मतदान के दौरान तेज आंधी और बारिश के साथ गार भी गिरी, कई जगह पेड़ गिरे, संकेतक गिरने से मार्ग कुछ देर रहा अवरुद्ध

रायपुरिया लवेश, स्वर्णकार

रायपुरिया तथा अंचल में मतदान के दौरान दोपहर 2 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई ओले (गार) भी गिरी जगह जगह मतदान केंद्र पर लगे टेंट उड़ गए तो सड़क पर कई जगह पेड़ भी गिरे। बारिश करिब 1 घंटे तक हुई। रायपुरिया के बूथ क्रमांक 140,143 प्राथमिक स्कूल परिसर में यूकेलिप्टिस के पेड़ की एक बड़ी टहनी सड़क पर गिरी गनीमत यह रही की सड़क तत्समय खाली थी लेकिन एक बाइक पर यह टहनी गिरने से रामकृष्ण पाटीदार की बाइक क्षति ग्रस्त हुई अचानक  टहनी सड़क पर आकर गिरी यदि स्कूल परिसर में गिरती तो मतदान कर रहे लोग हताहत हो सकते थे तेज बारिश के दौरान रायपुरिया कल्याणपुरा मार्ग पर ग्राम रामनगर में लोक निर्माण विभाग का संकेतक सड़क पर गिर गया जिससे काफी देर तक यह मार्ग अवरुद्ध रहा।

Comments are closed.