बीज विक्रेता अधिकारियो को कर रहे गुमराह, दर्शाए गोदाम दुकान की बजाय गुप्त गोदामों से हो बीजो की सेम्पलीग

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

बारिश का समय नजदीक है किसान अच्छे से अच्छा बीज खरीदना चाह रहा है इधर बाजारों में किसानों को बेचे जाने वाले खाद-बीज में अप्रमाणित उत्पादों का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है इलाके के अधिकांश किसानों के अनपढ़ होने का बीज विक्रेता बखूबी फायदा उठाकर गाढ़ी कमाई करने के लिए तैयार हैं। दअरसल इन दिनों अमानक बीज कीटनाशक दवाई की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लेकर प्रयोशाला में जांच करवाने का अभियान चलाया जा रहा है । लंबे समय से बीज का व्यापार कर रहे बीज विक्रेताओं द्वारा विभागीय कृषि अधिकारियो को भी गुमराह कर दिया जाता है। इन बीज विक्रेताओं द्वारा दिखावे के लिए दुकानो के काउंटर/अलमारी में नामी कंपनियों के बीज रख दिए जाते है लिहाजा अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अप्रमाणित बीच अधिकरियो की नजरों के सामने ही नही आ पाते है। दअरसल अधिकारियों को गुमराह करने वाले ऐसे व्यापारियों के गोदामो में अप्रमाणित बीजो का जखीरा होता है लेकिन ये चालाक व्यापारी यहां भी विभाग के अधिकारियों को गुमराह रखते है हमारे सूत्र बताते है लायसेंस के नवीकरण के दौरान ये नक्शे में जिस दुकान या गोदाम को दर्शाते हैं वहां सिर्फ मानक बीज ही भरे पड़े होते है । जो गोदाम नक्शे में नही होता है वहा अवैधानिक तरीके से अमानक तथा अप्रमाणित बीजो का जखीरा भरा पडा होता है । इस तरह के अप्रमाणित बीज को विभाग बिना अनुमति नही होती है इन बिना अनुमति वाले अप्रमाणित बीजो को तरह तरह की लुभावनी पेकिंग के साथ ही तरह तरह के नामो की मोहर लगी होती है । बीज व्यापारी ये अमानक अप्रमाणित बीज को ऊंचे दामो में बेचकर अनपढ़ किसानो का शोषण करने को तैयार बैठे है यहां तक की इस तरह के बीजो की बिक्री के बिल भी किसानों को नही दिए जाते है बिक्री के समय एक कच्ची स्लीप बनाकर दे दी जाती है ताकि अगर बीज व्यापारी कभी पकड़ में आए या किसान को बीज की बोवनी के बाद कोई दिक्क्क्त आए तो व्यापारी मेरे यहाँ का बीज नही कहकर बच निकलने का रास्ता निकाल लेता है ।

जानकारी निकालकर गोदामो से हो सेम्पलिंग

कृषि विभाग को अकस्मिक तथा सघन आकर बीज अधिकारियो के दुकान तथा लाइसेंस के समय दिए गए नक्शे में बताए गोदाम के अलावा जानकारी निकालकर गुप्त गोदामो पर जाकर सेम्पलिंग कर कार्रवाही करना चाहिए ताकि ऐसे चालक व्यापारियों पर सख्त कार्रवाही हो सके ।

लाइसेंस किसी और का संचालन कर रहे कोई और

शासन की मंशा है कि खाद बीज की दुकाने पढे लिखें bsc एग्रिकल्चर या bsc के बाद एग्रिकल्चर में डिप्लोमा किया हो उन्हें लायसेंस देने का प्रावधान बनाया था लेकिन कृषि अधिकरियो की अनदेखी के चलते अधिकांश कर्षि खाद- बीज कीटनाशक दुकानो पर लायसेंस जिनके नाम पर है उनके अलावा दुकानो का संचालन कोई और ही कर रहे है ऐसे चालक व्यापारी शासन की मंशा पर पानी फेरते हुवे अपने घर/परिवार/रिश्तेदार के नाम जो पढा लिखा हो के नाम पर लाइसेंस ले लेते है और वो अपने आप को लाइसेंसधारी का हेल्पर बताकर स्वंय दुकान का संचालन कर रहा होता है ऐसी दुकानो को भी चिन्हित करके कार्रवाही की जानी चाहिए ताकि शासन के मंशा का पालन हो सके । ऐसे बीज विक्रेताओं पर प्रशासन को कार्रवाही करना चाहिए
कार्रवाही करेंगे

कृषि विस्तार अधिकारी एल सी खपेड ने कहा की बीज सेम्पलिंग का कार्य चौबे जी देख रहे है उनसे संपर्क करे।

निरीक्षण कर बीज दुकानो से सेम्पल ले रहे चौबे का कहना है कि में रायपुरिया एक दो बार गया था दुकानो पर कुछ मिला नही है लाइसेंस के समय जो नक्शा दिया था उसके अलावा भी पता करके कार्रवाही करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.