पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर चिंताएं दिख रही है। क्योंकि किसानों की फसलें पीली पड़ गइ। वहीं झाबुआ मार्ग रामनगर के समीप बन रहे पुल का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका। इस वजह से नाला उफान पर आने पर घंटों ट्रैफिक जाम रहता है। ग्रामीणजन जान जोखिम को डालकर पार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की तैनाती ही गई। उसके बाद भी ग्रामीणजनों में कोई असर नहीं दिख रहा है जबकि आए दिन दुर्घटना घट रही है स्कूली बच्चे भी अस्थाई रपट से पार हो रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि पुल का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। सूत्र ऐसा बता रहे हैं कि पुल निर्माण कंपनी के ठेकेदार को पेमेंट नहीं हो पाया है। ऐसा बताया जा रहा है इस वजह से कार्य रुका हुआ है 10 दिन बाद एक बार फिर भादवा महा के दूसरे हैं सप्ताह में ग्रामीण अंचलों में मानसून हुआ सक्रिय 25 अगस्त की सुबह 9 बजे से क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी नाले फिर से आए उफान पर क्षेत्र की प्रसिद्ध नदी पपावती उफान पर आ गई। करीबन 3 घंटे की बारिश से फिर से नदी नाले का जलस्तर बढ़ गया। वही सोयाबीन की फसलों पर ही ईल्ली प्रकोप बढ़ गया था हो खत्म हो जाएगा किसान को बारिश होने से राहत मिल गई है। अंचल में गांव रामनगर के भागला फलिया में बीती रात 1 बजे लगभग एक मकान बारिश की वजह से धराशायी हो गया जिसमें ग्रामीण जनों ने बड़ी तत्परता से मकान मालिक व उनके सदस्यों को बाहर निकाला गया। बिल्ला राजू का घर धराशायी हुआ है। साथ ही घर में रखा पूरा सामना, अनाज भी खराब हो गया।रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव धतुरिया में इन दिनों चोरो का आतंक मंचा हुआ है। बीते करीब 8 दिनों में चोरो ने गांव में ६ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरो द्वारा गांव से मवेशी, बोरवेल मोटर,सहित गैरेज का का सामान चुरा लिया गया है। लगातार चोर छोटी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के भारत तंवर के यंहा 4 बकरियां, पारस पडियार के यंहा बोरवेल मोटर, जगदीश सिसोदिया के यहां बोरवेल मोटर सहित ईश्वर सोलंकी के ऑटो गैरेज से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरो द्वारा चुरा लिया गया।
)