लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रायपुरिया थाने के ग्राम पंचपीपलिया में एक बाइक सवार 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सूरज पिता हेमा डामर उम्र 55 साल निवासी सन्दला तहसील सरदारपुर अपने साले तेजमल सोलंकी ग्राम पंचपीपलिया आया हुवा था। रास्ते मे पुलिया के नीचे बाइक सहित गिर जाने से उसकी मौत हो गई। टीआई राजकुमार कुंसारिया मौके पर है और आगे की कार्रवाही में जुटे है।
