पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
जहां देखो वहां पर गणपति बाबा की मूर्ति स्थापना दिखाई दे रही है रायपुरिया नगर में बप्पा मित्र मंडल द्वारा गांव में नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है । 5 सितंबर से शुरू हुआ 9 सितंबर तक चलेगा शाम को 8 बजे से नानी बाई का मायरा शुरू हो जाता है जिसमें पंडित बाल व्यास दिनेश शास्त्री के मुखारविंद से कथा सुनाई जा रही है जिसमें आसपास के ग्रामीण जन पांडाल में पहुंचकर सत्संग का आनंद ले रहे हैं। बप्पा मित्र मंडल द्वारा गांव में पहली बार 16 फीट की गणपति बाबा की मूर्ति स्थापना की गई गांव में चारों तरफ लाइट डेकोरेशन को सजाया गया जिससे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । गांव रामनगर इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची है। नन्हे-मुन्ने बच्चों में उत्साह नजर आ रहा है। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाएं विराजित की जाकर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे है। भव्य पांडाल सजाकर विशाल प्रतिमाएं विराजित की गई है। सुबह-शाम आरती व पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है। आरती की जाकर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। वही घर-घर में अपने परिवाराें के साथ गणेश जी आरती कर लड्डुओं का भोग लगाया जा रहा है।यहां राेजाना अलग-अलग आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। देर रात तक श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। में जहां देखो वहां पर गणपति बाबा के गुणगान ही चल रहे हैं हर कोई आयोजक नई तरह के आयोजन करने के लिए उत्सुकता मैं दिखाई दे रहे हैं।
)