लवेश स्वर्णकार@ रायपुरिया
शासन के निदेशानुसार रायपुरिया हायर सेकंडरी स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को कोरोना से बचाव के लिए को वैक्सीन के टीके लगाने का शुभारम्भ किया गया । प्रथम टिका बालिकाओं में संध्या चौहान, तथा बालकों में आकाश सोलंकी को लगाया गया । टीकाकरण केंद्र पर सबइंस्पेक्टर दिव्यज्योति गोयल ने 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं से कोरोना बचाव टीका लगाने की अपील की है प्रभारी प्राचार्य कल्पना वर्मा ने शासन की इस मंशा का स्वागत करते हुवे बच्चो को सुरक्षा कवच के रूप में यह टीका लगाने की अपील की है बालिका संध्या ने बताया कि टीका लगाने के बाद में सुरक्षीत हु तथा इससे कोरोना बीमारी से बचाव होगा वही बालक आकाश सोलंकी ने कहा कि यह टीका स्वास्थ्य के लिए लाभदायक में अपने सहपाठियों तथा ग्राम के युवकों से अपील करता हु की वह यह टीका अनिवार्य रूप से लगवाए । टीकाकरण केंद्र पर प्रथम दिन 350 छात्र छात्राओं को यह टीके लगेंगे । प्रथम दिन टीकाकरण केंद्रे पर बालिकाओं ने रंगोल बनाई तथा केंद्र को बलून से सजाया गया टीकाकरण पर केंद्र सब स्पेक्टर दिव्यज्योति गोयल,प्राचार्य कल्पना वर्मा,एएनएम सुनीता बहुगुणा, आशा कार्यकर्ता भारती चौहान संध्या राठौर मौजूद रहे ।