प्रभातफेरी निकाल 73वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

0

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी के 73वर्ष गांठ का राष्ट्रीय पर्व सुबह से ही छात्र-छात्राएं अपनी अपनी स्कूली यूनिफार्म में जाते हुए दिखाई दिए जबकि बारिश भी उनका हौसला नहीं तोड़ सकी। छात्र-छात्राओं में उत्साह पहली बार देखने को मिला। इसके बाद गांव में बैंड बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई ग्राम पंचायत भवन पर पहुंची वहां पर ग्राम पंचायत सरपंच सुखराम मेडा ने झंडा वंदन किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गान हुआ। वहं पंचायत भवन पर कार्यक्रम की शुरुआत की गइ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमनलाल कोटडिया मुख्य अतिथि हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुमनकांत वाष्र्णेय, विशेष अतिथि शिक्षक संतोष मुथा व रमेश पाटीदार मंच पर मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच सुखराम मेडा, उप सरपंच महेंद्र सिंह राठौर पुष्पमालाओं से किया गया। ग्राम पंचायत के पंच गण ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्कूल प्राचार्य सुमन कांत वाष्र्णेय ने कहा कि जो सम्मान मुझे ग्राम पंचायत रायपुरिया ने दिया। वह किसी भी संस्था ने नहीं किया वह जब अपना उद्बोधन दे रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू टपक रहे थे। क्योंकि रायपुरिया से उनका ट्रांसपोर्ट जिला धार में बीईओ के पद पर हो गया है। इस वजह से ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच ने प्राचार्य को साल श्रीफल व साफा बंधवाकर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने प्राचार्य पद पर रहते हुए रायपुरिया स्कूल की कायाकल्प कर दिया, क्योंकि हर साल रायपुरिया स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत फीसदी रहा। यह उनकी ही मेहनत से ग्राम पंचायत ने सभी शिक्षकों का साल श्रीफल भेट कर सम्मान किया। स्कूल प्राचार्य ने ग्राम पंचायत के युवा सरपंच व युवा उपसरपंच से कहा कि हमारी स्कूल में चार अतिरिक्त कक्षा की बहुत आवश्यकता है वही एक बड़े हाल की आवश्यकता है। मैंने अपने विभागीय अधिकारियों को तो लिखित में कार्रवाई कर दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे मन में एक और समस्या है वह कि यहां पर कन्या हाई स्कूल की मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी मेरी आपसे निवेदन है कि आप की बॉडी मिलकर विधायक व शिक्षा मंत्री से मिलकर यहां पर हाई स्कूल की घोषणा कराई जाए। ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा गांव में एक बड़ी सौगात 15 अगस्त के पर्व पर दी गई। वह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे अपराधिक वारदातें कम होने के संकेत हैं ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि गांव के मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सरपंच ने कहा कि गांव में बारिश के बाद जो कार्य अधूरे हैं वह भी पूरे किए जाएंगे उन्होंने कई घोषणा गांव के हित में की गई पंचायत द्वारा कक्षा दसवीं वह 12वीं में अच्छे प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कार दिए गए कक्षा 12वीं में राजू मेडा को शील्ड व प्रमाण पत्र 5000 नकद पुरुस्कार दिया गया। कक्षा दसवीं में अनिल पिता मान सिंह को ढाई हजार रुपए नगद शील्ड व प्रमाण पत्र दिए गए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमंत शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव ग्राम पंचायत के तोल सिंह निनामा ने किया पंच गण में अजय पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, नाथूलाल वसुनिया आदि जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात शासन के निर्देशानुसार विशेष भोजन कराया गया। छात्र छात्राओं को समूह द्वारा जब गांव में प्रभात फेरी निकल रही थी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान उपस्थित नहीं थे जबकि प्रतिवर्ष प्रभात फेरी निकली जाती है तो पुलिस जवान साथ में चलते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ प्रभात फेरी में पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग नही हर साल तरह पुलिस प्रशासन आगे मोबाईल पीछे 100नंबर साथ में रहती है मगर ऐसा नहीं हुवा कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरित की गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.