पुलिस की अपील पर शासन की गाइड लाइन का सक्रियता पालन कर रहे व्यापारी

0

रायपुरिया @लवेश स्वर्णकार 

कोरोना संकट के समय रायपुरिया थानां क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्पूर्ण योगदान देने वाले टीआई कैलाश चौहान व उनकी पूरी पुलिस टीम का ग्रामीणजन सम्मान करने जा रहे है। यह सम्मान रायपुरिया भाजपा की अपील पर होगा ।दरअसल टी आई कैलाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना संकट के दौर में कानून व्यवस्था बनाने में कोई कसर नही छोड़ी रायपुरिया के व्यापारियों ने भी शासन के नियमो का पूरा पालन कर पुलिस प्रशासन को पूरा सराहनीय सहयोग प्रदान किया है ।रायपुरिया टी आई कैलाश चौहान ने पुलिस का सहयोग करने पर रायपुरिया की जनता की सराहना की है । गत दिनों रायपुरिया पत्रकार संघ ने भी टी आई कैलाश चौहान व पुलिसकर्मियों का सम्मान किया था। दरअसल रायपुरिया थानां प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पुलिस मोबाइल से व्यापारियों को शोशल डिस्टेन्स का पालन करने मास्ट पहनने तथा थोड़ी थोड़ी देर में सेनेटाइजर का उपयोग करने का अनाउंसमेंट कर रही है जिससे व्यापारियों तथा उनके ग्राहकों में जागरूकता बढ़ रही है ग्राम में व्यापारी तथा उनके ग्राहक शासन की गाइडलाइन का सक्रियता से पालन करने में लगे है इन सब का श्रेय सक्रिय टीआई कैलाश चौहान व उनकी पुलिस टीम को जाता है। दअरसल टी आई कैलाश चौहान यहां पदस्थ होने के बाद से क्षेत्र को समझने के लिए उन्होंने शांति समिति की बैठक ली और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया।
रायपुरिया के युवा कांग्रेस नेता उपसरपंच महेन्द्रलाला का कहना है टी आई चौहान साहब के सरल और सभ्य व्यवहार से जनता में पुलिस के प्रति छवि बेहतरीन बन रही है,ऐसे टी आई से क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुगम बनी हुई है। व्यापारी वासुदेव पाटीदार ने बताया कि कोरोना के संकट में शासन की गाइडलाइन का पालन करवाने में रायपुरिया पुलिस के टी आई व पुलिस टीम ग्रामीणों व व्यापारियों को जागरूक कर रही है हम ऐसे में ही कोरोना से जीतेंगे। वरिष्ट भाजपा नेता व पत्रकार अनिल मुथा ने कहा कि टी आई कैलाश चौहान के आने के बाद नगर में शांति व्यवस्था कायम है क्षेत्र में अपराधो में कमी आई है तथा आपराधिक तत्वों के लोगो पर भी कड़क कार्रवाही हो रही है । टी आई कैलाश चौहान की कार्यप्रणाली से जनता पुलिस से सीधे जुड़ रही है। आमजनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव दिखाई दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.