पुलिस कर्मियों के परिजनों के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुँची एसडीओपी,पेट्रोल पंप के संबंध में इन थाना प्रभारियों को दिए यह निर्देश

0

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

पुलिसकर्मीयो के परिवार का हाल जानने पुलिस लाईन पहुँची एसडीओपी👇🏻

पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया लॉक डाऊन में सक्रिय रहकर अनुभाग में लॉक डाऊन के परिपालन को लेकर लोगो को आगाह कर रही है रायपुरिया में आज सुबह गांव की गलियों में घूमकर लोगो को घर मे रहने की हिदायत देकर मुनादी की । रायपुरिया थाने पर पहुँचकर वहां मौजूद रायपुरिया थानां प्रभारी कैलाश चौहान,कल्याणपुरा थानां प्रभारी केएल दांगी को बताया कि उन्हें बार बार सूचना मिल रही है कि दोपहिया वाहन चालक बेवजह घूम रहे उन्होंने रायपुरिया मोहनकोट, बोलासा, झकनावदा ओर कल्याणपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर केवल कृषि यंत्र को ही फ्यूल देने तथा दो पहिया वाहनों पेट्रोल नही देने के लिए पेट्रोल पंप संचालको को निर्देशित करने का कहा है। निर्देश का पालन नही होने पर दो पहिया वाहन के साथ ही पेट्रोल पम्प संचालको पर भी कार्रवाही को कहा उन्होंने अत्यधिक आवश्यक कारण होने पर ही किसी वाहन को पेट्रोल देने के निर्देश दिए है। वही उन्होंने बताया कि रायपुरिया तथा कल्याणपुरा पुलिस लॉक डाऊन के दौरन सराहनीय कार्य कर रही है ग्रामीणों का पुलिस का सहयोग करके हिदायदो पर अमल करना चाहिए पुलिस उन्हें स्वस्थ्य रहने के लिए ही सड़को ओर दिन रात ड्यूटी कर रहे है । एसडीओपी बबिता बामनिया जिस तरह सक्रिय रहकर अनुभाग में घूम रही है वही उन्होंने जनता के साथ साथ पुलिसकर्मीयों के परिवार की भी चिंता करते हुवे उन्होंने शुक्रवार को पुलिस कें परिजनो के भी स्वास्थ्य का हाल जाना उन्होंने सभी को जानकारी देते हुवे कहा कि अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दिक्कत हो तो अपनी जांच जरूर कराए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.