पंचायत चुनाव में पकड़वाई थी शराब, अब बदला लेकर चौराहे पर की मारपीट, एफआईआर

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

पंचायत चुनाव के समय शराब ले जा रहे दो लोगो पर पुलिस ने कार्रवाही की थी। Us मामले को लेकर आरोपी ने अब विवाद किया। 

दरअसल यह शराब प्रवीण उर्फ मोनू कुशवाह ने ही पकड़वाई थीं और पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ अवैध शराब की कार्रवाही की थी। तब से ही मोनू कुशवाह को फोन पर तथा व्यक्तिगत रूप से देख लेने की धमकियां दी गई थी और हुआ भी वही। रायपुरिया के नई कालोनी में रहने वाले अजय पिता दिनेश शर्मा तथा सतीश पिता कालूसिंह पंवार के विरुद्ध मोनू पिता दलवीर कुशवाह ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रवीण कुशवाह ने एफआईआर में बताया कि शराब पकड़वाने की बात पर झाबुआ चौराहे पर जितेंद्र सेठिया की दुकान के सामने इन दोनों में से एक ने हाथ में पहने कड़े और दूसरे ने लोहे के सरिए से मारपीट की है। जिससे प्रवीण उर्फ मोनू कुशवाह को चोंटे आई है।

मामला पंचायत के चुनाव को लेकर  शराब पकड़वाने की बात पर बीच चौराहे पर इस तरह की हरकत से गांव में इस घटना की। बहुत किरकिरी हो रही, सोशल मीडिया तथा गांव में इस घटना की खूब निंदा की जा रही है। दरअसल प्रवीण कुशवाह को शराब पकड़े जाने वाले दिन से ही अलग अलग बार धमकियां मिल चुकी थी। ऐसे में उक्त घटना सोची समझी साजिश के तहत की गई है। प्रवीण कुशवाह के समर्थकों ने प्रशासन से उक्त मामले में कठोर संज्ञान लेने की मांग की है। क्योंकि प्रवीन कुशवाह को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

इनका कहना है

टीआई राजकुमार कुंसारिया ने बताया कि मामले में फरियादी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.