नवनिर्वाचित सांसद अनिता नागरसिंह चौहान का भव्य स्वागत हुआ

May

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रतलाम झाबूआ लोकसभा सीट से करीब 2 लाख से अधिक अंतर से विजय सांसद अनिता नागरसिंह चौहान का रायपुरिया झाबूआ चौराहे पर मंडल अध्यक्ष शान्तिलाल मुणिया व जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुवा जनता का आभार प्रकट करने वन मंत्री नागरसिंह चौहान महिला विकास मंत्री निर्मला भूरिया जिला अध्यक्ष भानु भूरिया क्षेत्र में पहुचे थे। पहली बार रायपुरिया मंडल 400 वोट से लीड लेकर जीता गया है सांसद अनिता चौहान ने मंडल अध्यक्ष शान्तिलाल मुणिया तथा कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी के साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । इस अवसर अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेर भूरिया जिला शोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा लवेश स्वर्णकार,जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा बहन पडियार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ झकनावदा रायपुरिया से प्रकाश कोटडिया नानालाल पाटीदार लक्ष्मीनारण पाटीदार तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यकर्ताओ ने महावीर भंडारी के निवास पर पहुचे नेताओ के स्वागत के अवसर पर झाबूआ चौराहे पर ढोल बजाए आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा सांसद को जीत की बधाई दी।