जिम्मेदार इधर ध्यान दो, तिराहे का प्रतीक्षालय कर रहा कीर्तन, कहीं हादसे का कारण न बन जाए 

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

ग्राम रायपुरिया के हृदय स्थान झाबुआ चौराहे पर यात्रियों की सुविधा की दृष्टिगत विधायक निधि तथा एमपीआरडीसी ने दो अलग अलग किन्तु एक दूसरे से के समीप यात्री प्रतीक्षालय स्थापित किए थे अब यह दोनों प्रतीक्षालय कीर्तन कर रहे हे संभावना हे कि यह यात्री प्रतीक्षालय किसी हादसे का कारण बन सकते हे ? समय रहते जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता हे । गौरतलब हे बारिश का सीजन हे इन कीर्तन कर रहे यात्री प्रतीक्षालय के अंदर यात्री भी बैठे रहते हे था अस्थाई दुकानें भी लग रही हे इन दुकानों में ग्राहकी भी रहती हे प्रतीक्षालयों के एंगल ओर छत पर लगा चद्दर बैंड हो चुका हे इन यात्री प्रतीक्षालय से यात्रियों को धूप पानी से बचाव मिलता हे समय रहते इन्हें दुरुस्त करने की दरकार हे अन्यथा देखरेख के अभाव में कुछ भी असंभव नहीं रहता ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.