जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत रायपुरिया को मंत्री ने सम्मानित किया

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया 

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग व पंचायत कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल झाबुआ जिले के दौरे पर आए थे कार्यक्रम के दौरान अभियान की हिस्से में उत्कृष्ट कार्य करने पर पर ग्राम पंचायत  को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा रायपुरिया पंचायत को सम्मानित किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच होमी नंदू निनामा ने उक्त उक्त प्रमाण पत्र मंच से हासिल किया।

इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक व मंत्री निर्मला भूरिया कलेक्टर नेहा मीणा एसपी पद्मविलोचन शुक्ल सीईओ राजेश दीक्षित मौजूद थी। ग्राम पंचायत रायपुरिया को मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर ग्राम में हर्ष है। गौरतलब हे ग्राम पंचायत रायपुरिया ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी ग्राम में पौधरोपण किया हे घरों के आगे लगाए इन पौधों की देखरख भी कई जगह ग्रामीण भी अपने स्तर से कर रहे हे । इसी तरह इन पौधों की देखरेख होती रही तो आने वाले सालों में यह पौधों वृक्ष बनकर पर्यावरण संरक्षण का हिस्सा बनेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.