चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधारने टी आई ने संभाली कमान जामली रोड पर व्यवस्था सुधारने की है दरकार

0

  लवेश स्वर्णकार @ रायपुरिया

रायपुरिया में लंबे समय से झाबुआ चौराहे पर डामरीकरण सड़क पर उपज रही मोटरसाइकिल पार्किंग से ग्रामीणों कि सुविधा के मद्देनगर समस्याओ से निजाद दिलाने के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग पर टी आई तेजमल पँवार ने कमर कस ली है दअरसल शांति समिति की बैठक में यह मांग ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने रखी थी जिस पर अब अमल होता दिख रहा है और चौराहे की इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए स्वयं टी आई पंवार ने अब कमर कस ली है । उन्होंने रायपुरिया पुलिस स्टाफ के सहयोग से चौराहे पर जहा अव्यस्था थी वहां बेरिकेट्स लगवा दिए है और सन्देश दिया है कि अब इन बेरिकेट्स के बाहर जो भी वाहन डामरीकरण की सड़क पर खड़ा पाया जाएगा उसको चालनी कार्रवाही से गुजरना होगा । जिसमे किसी का कोई हस्तक्षेप बरदास नही किया जाएगा,उन्होंने चोराहे पर स्थित दुकानों की भी बैठक ली है उन्होंने उन्हें सम्मान से टी आई कक्ष में एकत्रित कर उनको व्यवस्था सुधारने में सहयोग की अपील की है चौराहे के सभी व्यापारियों ने थाना प्रभारी के इस कार्य की सराहना की है टीआई ने चोराहे की दुकान वालो को सख्त हिदायत भी सी है कहा है कि अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को सड़क से नीचे वाहन खड़ी करने की अपील करे ताकि वो भी व्यवस्था सुधारने की व्यवस्था में सहयोगी रहेंगे ।
इधर जामली रोड पर दुकाने सड़को पर है लेकिन यहां पर्याप्त जगह नहीं यहां दुकानों पर आने वाले ग्राहक वाहन सड़को पर खड़े कर देते है गणमान्य नागरिकों का कहना है कि वहाँ के व्यापारियों को भी समझाइस देकर व्यवस्था सुधारने की मांग भी की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.