ग्राम में हर कहीं आवारा मवेशियों का जमावड़ा, जिम्मेदार ग्रा.प. सिर्फ मुनादी तक रहती सीमित

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम रायपुरिया में आवारा मवेशियों का जमावड़ा अब आम लोगो की परेशानी बन चुका है। दरसअल ग्राम में हर कही आवारा पशुओं का जमावड़ा है। बताया जा रहा है इन आवारा मवेशियों में कुछ समझदार कहे जाने वाले पशु पालकों के मवेशी भी झाबूआ चौराहे पर विचरण करते देखे जाते है । झाबूआ चौराहा पर इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा है जिनसे व्याप्त गंदगी से दुकानदार जनता राहगीर सब परेशान है लेकिन जिम्मेदार ग्राम पंचायत इन मवेशियों से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए महज मुनादी तक सीमित रह जाती है ग्राम की जनता अब यही कह रही कि यह मुनादी ग्राम पंचायत तीन बार करवा चुकी है लेकिन इस मुनादी से इन आवारा पशुओं या कहे समझदार पशु पालकों पर कोई प्रभाव दिखाई नही दे रहा विचारणीय बात यह के ग्राम पंचायत रायपुरिया आवारा पशुओं से व्याप्त परेशानी को जानकर भी कार्रवाही से क्यो बच रही है यह चिंतनीय है।

 दरअसल आवारा पशुओं से जनता तो परेशान है ही आवारा पशु खुद भी परेशान है कुछ दिन पहले झाबूआ चौराहे पर एक बछड़े को कुत्तों ने नोच दिया था एक दिन पूर्व राम मंदिर के समीप भी एक बछड़े को कुत्तों ने नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया था । आवारा पशुओं से निजाद पाने के लिए शासन प्रशासन को इन आवारा पशुओं को उनके किए उपयुक्त स्थान पर छोड़ने तथा जो समझदार पशु पालक अपने मवेशियों को दूध आदि लेने के बाद खुले में विचरण करने छोड़ दे रहे ऐसे पशुओं को चिन्हित करके ठोस कार्रवाही करना होगी अन्यथा यह मुनादी मुनादी का दिखावा करके महज जनता को गुमराह करना ही समझा जाएगा और इससे जनता को होने वाली परेशानियां दूर नही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.