ग्राम में आ पहुँचा डामरीकरण का काम, दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गति अवरोधक बनाने एसडीएम को दिया आवेदन

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
रायपुरिया बामनिया टू लेन सड़क मार्ग पर इन दिनों निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन डामरीकरण का काम रही है ऐसे में ग्रामीण इस डामरीकरण के दौरान ग्राम में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक बनाने की मांग कर रहे है रायपुरिया के उपरपंच महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर के पास ग्राम के कई युवा पहुँचे और वरिष्ठ अधिकारियो से बात कर ग्राम में गति अवरोधक बनाने की मांग की जिसके बाद उपसरपंच ने एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत से मोबाइल पर बातचीत कर ग्रामीणों की मांग से अवगत करवाया उन्होंने ग्रामीण जनों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन अनुविभागीय कार्यालय जाकर दिया । ज्ञापन में ग्राम के 8 चिन्हित स्थानों पर गति अवरोधक बनाने की मांग रखी गई है गोरतलब है जिन 8 स्थानों पर गति अवरोधक बनाने की मांग की जा रही है वहा कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है इन दुर्घटनाओं के विषय पर इन्हें रोकने के इंतजाम के लिए बाते स्थानीय पुलिस थाना परिसर में होने वाली शांति समिति की बैठकों में भी हो चुकी फिलहाल अभी दिलीप बिल्डकान कम्पनी डामरीकरण कर रही है ऐसे में मौका है इसलिए ग्रामीणों ने उपसरपंच के जरिए एसडीएम तक उक्त मांग को पहुचाए है अब ऐसे में ग्रामीण ओर जनप्रतिनिधि अपना काम कर रहे है अब प्रशासनिक अधिकारियो को इस ध्यान में रखते हुवे निर्माण कंपनी को चिन्हित स्थानों पर गति अवरोधक बनाने का निर्देश देने चाहिए ।

इनका कहना है –

हमने कुछ स्थानों को चिन्हित किया है सड़क निर्माण कंपनी से बात कर ग्रामीणों की मांग को पूरा करवाया जाएगा शिशिर गेमावत(IAS) एसडीएम पेटलावद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.