ग्राम चौपाल लगाकर एसडीएम ने दिलवाई शपथ बोले समझाइश का यह मेरा पहला रूप है आगे सख्ती भी होगी

0

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रशासन अलर्ट पर है कोरोना की चेन बनने से रोकने के प्रयास के लिए पेटलावद एसडीएम डॉ अभयसिंह खराड़ी ने हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्राम चौपाल चलाया। जन जागरण अभियान चलाकर एसडीएम ने शपथ दिलवाते हुए कहा कि यह मेरा पहला रूप है आगे सख्ती भी होगी।

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

जिले में कोरोना के बढ़ते केस के बाद प्रशासन अलर्ट पर है कोरोना की चेन बनने से रोकने के प्रयास के लिए पेटलावद एसडीएम डॉ अभयसिंह खराड़ी ने हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्राम चौपाल लगाई तथा उपस्थित जनों को शपत दिलवाई। उन्होंने कोविड-19 की आकृति बनाकर उस पर लोगों को श्रंखला बनाकर खड़ा करवाया और संबोधीत किया। इसके बारे में विस्तृत बताया उन्होंने वहां उपस्थित लोगो को कोरोना क्या है कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा सकता है। इसकी चेन कैसे बनती है के बारे में विस्तृत बताया। उन्होंने कहा कि मेरा पहला रूप समझाना है दूसरा रूप कार्रवाई का होगा उन्होंने कहा में जो भी कर रहा हूं। कोरोना से लोगो को बचाने के लिए कर रहा हूं और आगे सख्ती भी करूंगा तो लोगो की भलाई के लिए करूंगा। उन्होंने कहा मुझे मेरे क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता है मैंआप सब के स्वस्थ्य रखने के प्रयास में लगा हुआ हूं। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपील करते हुए कहा कि जनता प्रशासन का सहयोग करे उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि दुकानों पर भीड़ नही करना है मास्क लगाना है। उन्होंने बताया प्रशासन द्वारा इस बात को लेकर मुनादी भी करवाई जा चुकी आज फिर समझाइश दे रहा हूं। मेरे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान किसी दुकान पर सड़क पर भीड़भाड़ पाई गई, कोई भी बिना मास्क के कोई पाया गया ,तब मेरा दूसरा रूप कार्रवाई के रूप में होगा उन्होंने कहा शासन के आदेशानुसार रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा किसी भी प्रकार की दुकानें नही खुलेगी।

इस अवसर पर थानां प्रभारी कैलाश चौहान सरपंच सुखराम मेड़ा,पटवारी श्यामपाल चंद्रावत सचिव तोलसिंह निनामा,सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी, पत्रकार लवेश स्वर्णकार,राजेश राठौड़,स्कूल स्टाफ से संतोष मुथा,मुकेश पाटीदार,पुष्पेंद्र राठौड़ ,आशा कार्यकर्ता तथा नानालाल पाटीदार,रमेश पाटीदार,राहुल गोस्वामी सहित कई ग्रामीण जन मौजूद रहे उपस्थित जनों को शपत दिलवाई । उन्होंने COVID 19 की आकृति बनाकर उस पर लोगो को श्रंखला बनाकर खड़ा करवाया और संबोधीत किया इसके बारे में विस्तृत बताया उन्होंने वहां उपस्थित लोगो को कोरोना क्या है कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा सकता है इसकी चेन कैसे बनती है के बारे में विस्तृत बताया। उन्होंने कहा कि मेरा पहला रूप समझाना है दूसरा रूप कार्रवाही का होगा उन्होंने कहा में जो भी कर रहा हु कोरोना से लोगो को बचाने के लिए कर रहा हु और आगे सख्ती भी करूंगा तो लोगो की भलाई के लिए करूंगा । उन्होंने कहा मुझे मेरे क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता है में आप सब के स्वस्थ्य रखने के प्रयास में लगा हुवा हु । उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपील करते हुवे कहा की जनता प्रशासन का सहयोग करे उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि दुकानों पर भीड़ नही करना है मास्क लगाना है उन्होंने बताया प्रशासन द्वारा इस बात को लेकर मुनादी भी करवाई जा चुकी आज फिर समझाइस दे रहा हु मेरे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान किसी दुकान पर सड़क पर भीड़भाड़ पाई गई कोई भी बिना मास्क के कोई पाया गया तब मेरा दूसरा रूप कार्रवाही के रूप में होगा उन्होंने कहा शासन के आदेशानुसार रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा किसी भी प्रकार की दुकानें नही खुलेगी । इस अवसर पर थानां प्रभारी कैलाश चौहान सरपंच सुखराम मेड़ा,पटवारी श्यामपाल चंद्रावत सचिव तोलसिंह निनामा,सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी, पत्रकार लवेश स्वर्णकार,राजेश राठौड़,स्कूल स्टाफ से संतोष मुथा,मुकेश पाटीदार,पुष्पेंद्र राठौड़ ,आशा कार्यकर्ता तथा नानालाल पाटीदार,रमेश पाटीदार,राहुल गोस्वामी सहित कई ग्रामीण जन मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.