ग्रामीणों की मांग होगी पूरी रायपुरिया में बन रहे स्प्रीड ब्रेकर, ग्रामीणों में खुशी

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

ग्राम रायपुरिया में लंबे समय से गति अवरोधक की मांग की जा रही थी मुख्य मार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करना जरूरी है जिसको लेकर वर्तमान में हो रही सड़क डामरीकरण के दौरान उपसरपंच महेंद्र लाला के नेतृत्व में पत्रकार लवेश स्वर्णकार,अजय पाटीदार, राजेश राठौड़ तथा ग्रामीण जगदीश पाटीदार,आशीष त्रिवेदी,गोपाल पाटीदार संजय राठौड़ ने एक आवेदन एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत साहब को दिया था। उन्होंने जनता की मांग पर मामले को तहसीलदार जितेंद्र अलावा को देखने को कहा था कस्बा पटवारी श्यामपालसिंह चंद्रावत ऒर तहसीलदार अलावा ने डामरीकरण कर रहे ठेकेदार से बात की अब ग्राम में 4 चुनिदा जगहों पर स्प्रीड ब्रेकर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है ग्राम पंचायत भवन पर इसके लिए तैयारी की जा रही है । गोरतलब है कि स्प्रीड ब्रेकर नही बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था व्यापारी संघ ने भी बंद की चेतावनी दे दी थी जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लिया आज ब्रेकर बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्राम में यह स्प्रीड ब्रेकर बस स्टैंड के अंधे मोड़ पर शंकर मंदिर के सामने तथा तलावपडा में बनाए जाने की तैयारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.