लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मां भद्रकाली मवेशी मेला 11 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा । चुकी 1 दिसम्बर को ग्यारस हे ओर परम्परा अनुसार पिछले 50 से भी अधिक वर्षों से ग्यारस के दिन मां भद्रकाली को पोशाक चढ़ाई आती आ रही हे के उनकी पूजा अर्चना होते आती आ रही हे यह एक पुरानी परम्परा हे दरअसल पेटलावद का मेला लेट हो गया तो ग्राम पंचायत ने ग्यारस की परम्परा अनुसार 1 दिसम्बर को माता भद्रकाली की पूजा अर्चना का आयोजन रखा ओर 11 से 17 दिसम्बर तक मेले के आयोजन करने का निर्णय लिया ।
