ग्यारस 1 दिसंबर को, मां भद्रकाली की पूजा अर्चना हुई, 11 से 17 तक मां भद्रकाली मेले का होगा आयोजन 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मां भद्रकाली मवेशी मेला 11 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा । चुकी 1 दिसम्बर को ग्यारस हे ओर परम्परा अनुसार पिछले 50 से भी अधिक वर्षों से ग्यारस के दिन मां भद्रकाली को पोशाक चढ़ाई आती आ रही हे के उनकी पूजा अर्चना होते आती आ रही हे यह एक पुरानी परम्परा हे दरअसल पेटलावद का मेला लेट हो गया तो ग्राम पंचायत ने ग्यारस की परम्परा अनुसार 1 दिसम्बर को माता भद्रकाली की पूजा अर्चना का आयोजन रखा ओर 11 से 17 दिसम्बर तक मेले के आयोजन करने का निर्णय लिया ।

*1 से 11 दिसम्बर ग्राम पंचायत ओर व्यापारियों के लिए व्यवस्था हेतु प्रयाप्त समय*

1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर के बीच की अवधि में ग्राम पंचायत को ओर स्थानीय तथा बाहरी व्यापारी दोनों को पर्याप्त समय व्यवस्था को जमाने के लिए मिलेगा मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारीयो को 1 से 11 बीच अपनी दुकान लगाने सजाने का प्रयाप्त समय मिलेगा और फिर 11 से 17 तक मेला अवधि में हर व्यापारी को मेले में व्यापार करने में सहूलियत होगी । रायपुरिया के मेले में बाहरी के साथ साथ स्थानीय व्यापारी भी अपनी दुकानें लगाते हे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह मेला रायपुरिया की पहचान हे परम्परा हे । ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत भवन से मां की पोषक पूजा सामग्री को ठेले पर रखकर बैंड बाजे और ढोल के साथ पंचायत की सरपंच होमी नंदू निनामा उपसरपंच दीपिका सोलंकी अपने पंचायत अधीनस्थ सचिवों तथा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों के साथ नंगे पैर पैदल चलकर गई यह दूरी करीब 2 किमी हे । विधि विधान से माता की पूजा अर्चना पंडित योगेश शर्मा ने संपन्न करवाई । शांतिपूर्वक मेला संपन्न होने की प्रार्थना की गई । चुकी मेला ग्राम पंचायत आयोजित करती हे मेले में सुरक्षा व्यस्था पुलिस प्रशासन के सहयोग से होती हे मेले में पुलिस प्रशासन भी सहयोग करता हे पुलिस के अधिकारी भी व्यवस्था संभालते हुवे पूरे रास्ते पैदल चलकर माता के दरबार में पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.