कोविड टीके को लेकर भ्रामक सन्देश को व्हाटसअप पर कर दिया वायरल; दर्ज हुई एफआईआर

0
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
इन दिनो कोरोना के टीकाकरण का अभियान चल रहा है पूरा प्रशासन कोरोना कर्फ्यू के पालन के साथ टीकाकरण करवाने के लिए भी लोगो को प्रेरित कर रहा है ऐसे में कोरोना के टिका को लगाने पर मृत्यु हो जाने संबंधी पोस्ट शोशल मीडिया के प्लेटफॉम पर बिना सोचे समझे भ्रामक सन्देश कुछ लोग वाइरल कर देते है इसी तरह का एक भ्रामक सन्देश अखलेश भाबर निवासी कालीघाटी ने व्हाटसअप पर इस तरह का भ्रामक सन्देश वाइरल कर दिया है । थाना प्रभारी तेजमल पँवार ने तहसीलदार जगदीश वर्मा के आवेदन पर आरोपी अखलेश पर धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत ने झाबुआ लाइव के माध्यम से अपील कर बताया है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के भ्रामक संदेशों को शोशल मीडिया पर वायरल नही करे इस तरह के सन्देश झूठे है इन्हें वाइरल करने वाले ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही होगी उन्होंने कहा कि वेक्सीन सुरक्षीत है और इसके लगने के बाद शरीर मे कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बनती है उन्होंने कहा मेने भी कोरोना का टीका लगवाया है ये पूरी तरह सुरक्षीत है उन्होंने कहा है आप वेक्सीन लगवाए खासकर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं से 1 मई से लगने वाले टीकाकरण में टिका लगवा कर देश को कोरोना की जंग से जीतने में सहयोग करने की अपील की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.