लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया
कोरोना सक्रमण काल के बीच शासन के निर्देश अनुसार स्वतंत्रता दिवस औपचारिक रूप से मनाया जा रहा गया
झंडावंदन करते टी आई कैलाश चौहान👇🏻![]()

ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सुखराम मेड़ा पुलिस थाना परिसर पर टी आई कैलाश चौहान अस्पताल परिसर में डॉ केएस कटारा ने तथा हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में प्राचार्य कल्पना वर्मा ने झंडावंदन किया । 74 वा स्वतंत्रता दिवस कोरोना सक्रमण काल मे औपचारिक रहा ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सुखराम मेड़ा ने झंडावंन किया तत्पश्चायत राष्ट्र गान गाया गया । इस अवसर पर ग्राम के पंचगण तथा स्कूल प्राचार्य तथा शिक्षकगण मौजूद रहे। शासन के निर्देशानुसार सीमित ग्रामीण जनों के बीच में झंडा वंदन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रतिवर्ष धूमधाम से होने वाला कार्यक्रम आज कोरोना के कारण सीमित रह गया । नन्हे मुन्ने बच्चों के मुख से देश भक्ति के नारे ग्राम में नही गूंजे नही कोई रैली निकली । ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की ग्राम वासियों को बधाई दी है।
