एसडीएम के निर्देश के बाद ग्राम पंचायत ने की लाइनिंग, स्वेच्छा से हटे अस्थाई अतिक्रमण

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम रायपुरिया में अतिक्रमण की बार बार हो रही शिकायत और मुख्य मार्ग से वरिष्ठ अधिकारियों के यहां से गुजरने के दौरान दिखने वाली अव्यवस्थाओं से नाराज पेटलावद के एसडीएम अनिल कुमार राठौर अब सख्त हो गए वो कभी भी अचानक औचक निरीक्षण के लिए रायपुरिया आ सकते है।

उन्होंने पंचायत सचिव तोलसिंह निनामा को चुने की लाइनिग करने मुनादी कराने तथा जरूरत पड़ने पर नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद ग्राम पंचायत रायपुरिया सक्रिय हो गई है गुरुवार को ग्राम के भीड़ भाड़ वाले इलाके झाबुआ चौराहा राजगढ़ मार्ग तथा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत बे चुने की लाइनिग डाली है और मुनादी भी करवाई है सरपँच पति नन्दलाल निनामा स्वयं दुकान दुकान जाकर भी दुकानदारो तथा रहवासियो से अपील कर रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप कई अधिकांश जगह लोगो ने स्वेच्छा से अस्थाई अतिक्रमण को हटा लिया है जहां जगह सकरी है वहा विशेषकर दुकानदारो से अपील की जा रही है कि वो अपनी अपनी दुकाने पीछे कर लेवे। दरअसल जब जब अतिक्रमण की मुहिम चलती है रायपुरिया की जनता अपने अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर प्रशासन का सहयोग भी करती है अभी अंचल में ब्याह शादियों का दौर है बाजार में खरीददारी के लिए ग्रामीण पहुच रहे प्रशासन का भी किसी को परेशान करने का कोई मकशद नही रहता है लेकिन किसी प्रकार से कोई अप्रिय दूरघटनाए नही घटे इसके अंदेशे को देखते हुवे यह कार्रवाही की जा रही है ग्राम पंचायत की सरपँच होमी नन्दू निनामा उपसरपंच दीपिका सोलंकी ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपनी अपनी दुकान का सामान पंचायत द्वारा एसडीएम साहब के निर्देश पर डाली गई चुने की लाइन के अंदर ही रखे चुने की लाइन के आगे स्वंय या अन्य किसी को दुकान नही लगाने देवे एसडीएम साहब के निर्देश पर किसी की दुकान चुने के लाइन के आगे पाई गई तो उसका उत्तरदायी स्वयं वही दुकानदार होगा।

ठेला व्यवसाइयों की व्यवस्था में सुधार की दरकार

 इधर अस्थाई ठेला गाड़िया जो अस्त व्यस्त रुप से डामर की सड़क पर हर कहि व्यापार करने वाले ठेला व्यापारियों को पुराने पंचायत काम्प्लेक्स के पीछे गल बाबजी वाले ग्राउंड की दुकानों पर लगाने से से झाबुआ रोड की हर दिन होने वाली यातायात समस्या से निजाद पाया जा सकता है लेकिन हर बार सिर्फ अस्थाई अतिक्रमण हटाकर कर्तव्य की इति श्री कर ली जाती है इन अस्थाई ठेले वालो को व्यवस्था जमाकर कर गल बाबजी वाले मैदान में लाइनिंग कर उनकी दुकान लगवाई जा सकती है लेकिन इस और ध्यान नही देने से झाबुआ चौराहे की यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। रायपुरिया में सीएम शिवराजसिंह चौहान के दौरे की भी संभावना जताई जा रही जिसको लेकर भी यह व्यवस्थाए सुधारी जा रही है गांव स्वच्छ तथा सुंदर दिखे इसके लिए ग्रामीणों को भी प्रशासन का सहयोग समय समय पर करना चाहिए

झाबुआ रोड ओर जामली मार्ग के कोने पर डामरीकरण हो जाने के बाद भी पानी भरा रहता है ग्राम के इस ह्रदय स्थल पर कुछ लोगो की लापरवाही ग्राम के स्वच्छ सुंदर दिखने पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.