अब नही होने दी जाएगी भीड़भाड़ राशन की दुकान पर इन व्यवस्थाओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए वितरित करेगा अनाज

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

शासन ने गरीबो को अनाज देने का फैसला लिया जिसके बाद राशन दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी लोगो को मुसीबत की इस घड़ी में राशन भी देना है और उन्हें सक्रमण से भी बचना है ऐसे में पुलिस की समझाइस के बाद भी लोग रायपुरिया की शासकीय राशन दुकान पर भीडभाड कर रहे थे आज सुबह उन्हें समझाइस भी दी गई थी । राशन दुकान के सेल्समेन हितेश विश्वकर्मा ने बताया कि कल से शोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए दुकान के आगे 25 से 30 गोले लगाए है राशन लेने वाले को कल से इन गोलों में ही खड़ा रहना होगा । इसके साथ ही ज्यादा भीडभाड न हो इसके लिए 100 से 150 लोगो को ही एक दिन में राशन दिया जाएगा । जिन्हें पर्चीया वितरित कर दी जाएगी उन्हें ही राशन मिलेगा शेष लोगो को अगले दिन राशन दिया जाएगा। गोरतलब है आज सुबह राशन लेने के लिए लोगो का मेला लग गया था झाबुआ लाइव ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसका अब असर हुवा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.