अब झाबुआ चौराहा भी हुवा सीसीटीवी से लेस पहले पंचायत भवन के सामने लग चुके है कैमरे आगामी दिनों में चिन्हित स्थानों पर भी पंचायत लगवाएगी कैमरे

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

15 अगस्त पर प्रतिवर्षानुसार प्रभात फेरी निकली रक्षाबंधन होने और बारिश की वजह से प्रभात फेरी में बच्चे कम थे लेकिन देशभक्ति का उत्साह कम नही हुवा लगातार बारिश से कन्या शाला में होने वाला कार्यक्रम इस बार ग्राम पंचायत परिसर पर आयोजित हुवा सरपंच सुखराम मेड़ा के द्वारा झंडावंदन किया गया उसके बाद बच्चो ने देशभक्ति के गीत ओर भाषण प्रस्तुत किए कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमणलाल कोटड़ीया ने की मुख्य अतिथि प्राचार्य सुमन्कान्त वाष्णेय तथा विशेष अतिथि अध्यापक संतोष मुथा तथा पाटीदार समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश मोटीपोल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सरपंच सुखराम मेड़ा ने उनके द्वारा अब तक किए गए ग्राम विकास का कार्यो का ब्यौरा बताया कहा कि हर बार गर्मी में होने वाली पेयजल समस्या को भी दूर किया है । सोनीजी की बिल्डिंग के पास ट्यूबवेल में मोटर लगाई है जहाँ से गर्मी के दिनों में रोजाना 10 हजार लीटर पानी मुहैया करवाया है गंर्मी के दिनों में पूरे जीले में पानी की समस्या रही लेकिन रायपुरिया में ऐसा नही हुवा । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ने नगरवासियों को सुरक्षा की एक ओर सौगात आज 15 अगस्त के अवसर पर दी है झाबुआ चौराहे पर चार नाइटविजन कैमरे लगाए है । इससे पहले पंचायत ने पंचायत भवन के बाहर 3 कैमरे लगाए थे तब शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस को इन कैमरों से फुटेच के माध्यम से आरोपी पकड़े थे । थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा ने ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा लगाए गए कैमरो की तारीफ की है उन्होंने कहा है कि चौराहे पर कैमरे लग जाने से पुलिस को अपराध को ट्रेस करने में काफी हद तक मदद मिलेगी । सरपंच सुखराम मेड़ा ने अपने उद्धबोधन में ग्राम पंचायत की आगामी योजनाओं के बारे में जिन्हें 2022 तक पूरा किया जाना है के बारे में बताते हुवे कहा कि अस्पताल हायरसेकंडरी, थाने तथा बस स्टेण्ड पड़ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इसके साथ ही बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण ग्राम की कुछ गलियों में रिपीट सीसी रोड पम्पावती नाले के दोनो ओर रपट निर्माण करवाएंगे जिससे जिससे स्कूल के बच्चो को झाबुआ रोड वाले भीड़भाड़ वाले इलाके से न जाते हुवे रपट वाले मार्ग से जाने में सुरक्षा और सुविधा होगी । झाबुआ चौराहे पर यात्री प्रतिक्षालय तथा सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण होगा राजगढ़ रोड पर पंचायत काम्प्लेक्स के पीछे नवीन बस बनाए जाने की योजना बनाई गई है इसके साथ ही बायपास मार्ग से छावनी बाजार तक रोड तथा सीरवी मोहल्ले से छापरा पाड़ा तक मार्ग व नगर के लिए फिल्टर प्लांट की माँग विधायक निधि से की जाएगी । सरपंच सुखराम मेड़ा ने यह भी बताया कि हर बार 15 अगस्त के कार्यक्रम तथा प्रभातफेरी में बच्चो की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात होता आ रहा है लेकिन इस बार पुलिस का बल पूरे समय कही भी मौजूद नही रहा ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.