अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में किया योग

May

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेश कटारा , रायपुरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रताप भूरिया, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मीना भूरिया के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वस्थ्य केंद्र रामनगर में योग दिवस मनाया गया, उप स्वस्थ्य केंद्र रामनगर पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने लोगो को बताया कि योग करने से चित्त की सभी परेशानियो का नाश होता है, योग शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वस्थ्य के लिए लाभदायक है। 

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा बताये गए योग के फायदों के बाद ग्रामीण लोगों ने शवासन, प्रणायाम, अनलोम विलोम, कपाल भाती, सूर्यनमस्कार का योगाभ्यास किया और नियमित योग करने की शपथ ली। पुरुषों के अतिरिक्त बच्चो और महिलाओं ने भी ली योग शिक्षा। योगाभ्यास कार्यक्रम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ जयेश स्वर्णकार के साथ उनके उप स्वस्थ्य केंद्र की टीम anm  गंगा चारेल , आशा आरती निनामा मौजूद रहे।