मिशन D-3 : दहेज दारू डीजे नियंत्रण को लेकर मथवाड में बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने हुई बैठक 

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

बुधवार को ग्राम मथवाड में मिशन D3 को लेकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्लानिंग मीटिंग हुई। जिसमें समाज  में व्याप्त कुरीतियों, फिजूल खर्च रिवाजों को खत्म करने हेतु, मथवाड ओर आस पास के सभी ग्रामों के जन प्रतिनिधियों ने बताया कि मिशन D3 को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कार्यक्रम में भील भिलाला व सभी वर्ग के लोगों को बुलाया जाएगा। 

साथ ही शासन प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। समाज सुधारक समिति के अध्यक्ष दिलीप पटेल मथवाड ओर उपाध्यक्ष सूरसिंह गेंदरिया चिलवट ने कहा कि हम समाज की उन्नति अगर करना चाहे तो सभी वर्ग  के लोगों को एक साथ संगठित होकर महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा। मुख्यत: शादियों में दो से अधिक डीजे को कड़े नियम के साथ बंद किया जाएगा। अगर कोई नियम का उल्लंघन करे तो समिति सम्बन्धित व्यक्ति पर अर्थदंड वसूली करेगी। बाल विवाह रोकने हेतु कड़े नियम बनाए जाएंगे। अंग्रेजी शराब को पूर्ण रूप से बंद करने हेतु नियम बनाए जाएंगे। बैठक में उपस्थित मथवाड पटेल दिलीप समिति के अध्यक्ष, सूरसिंह गेंदरिया चिलवट समिति के उपाध्यक्ष भलसिंह सरपंच मथवाड, कंटिया पटेल दुधवी, कुर्सियां जनपद सदस्य, नवलसिंह गेंदरिया जनपद सदस्य मथवाड , कमलसिंह भयडीया , भीमसिंह पटेल वॉकनर, अमरसिंह मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि वाकनेर, सामजी मौर्य सरपंच प्रतिनिधि खोदंबा, रमेश वास्केल उपसरपंच आंकड़िया, सायसिंह पटेल चिलवट, तुलसीह, नानकीय, दिलीप सेमलिया, गुरुजी कनेश, रेवजी, सामजी  वानजी ,  देवला एवं समस्त जनप्रतिनिधि और जागरूक समाज सेवी कार्यकर्ता प्लानिंग बैठक में शामिल हुए।

बड़े स्तर का कार्यक्रम दिनांक 01/02/2025 को ग्राम मथवाड में आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.