मिशन D-3 को लेकर ग्राम आकड़िया में हुई बैठक, फिजुल खर्ची पर रोक लगाने पर हुई चर्चा

0

शैलेश कनेश, मथवाड़

सोमवार मथवाड क्षेत्र ग्राम आकडिया में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु  बैठक रखी गई । सामाजिक जनजागरण के तहत मिशन D3 यानि समाज में बढ़ते फिजुल खर्चे को कम करने, जैसे एक से अधिक डीजे और छोटी छोटी बातों पर अधिक जुर्माना लगाने पर भी कम करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमो व शादी में विदेशी शराब का उपयोग बंद करने,शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। 

शादी में दो से अधिक डीजे होने पर जुर्माना और शादियों ओर अन्य पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो में विदेशी शराब का उपयोग ओर कार्यक्रमों में अंग्रेजी व देशी शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है। बैठक में चिलवट  भूतपूर्व सरपंच सुरसिंह गेंदरिया अमरसिंह मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि  वाकनेर  ,कुरसिया जनपद सदस्य दुधवी गुरुजी कनेश मथवाड , शैलेश कनेश मथवाड , आकड़िया के उप सरपंच रमेश वास्केल, दारसिंह कनेश (चौकीदार) कुंवरसिंह, अलसा वास्केल, राकेश वास्केल, तेलिया , नारसिंह मंडलोई  चिलकदा एवं ग्राम वासियों का समाज सुधार हेतु सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.