मथवाड़ को कैबिनेट मंत्री ने दी बड़ी सौगात, रानी काजल माता मंदिर मथवाड़ रोड का भूमि पूजन किया

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

आलीराजपुर जिले के सोंडवा तहसील ग्राम पंचायत मथवाड को केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के अथक प्रयास से बड़ी सौगात मिली है। ग्राम चिलवट से , ग्राम पंचायत मथवाड रानी काजल माता मंदिर मथवाड होते हुए, मथवाड के धनबयडी तक 7 किलोमीटर तक रोड का भूमिपूजन मंत्री चौहान ने किया।

 

मंत्री के प्रयासों से कुल लागत 785.16 लाख रुपए से यह रोड निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि मथवाड के धनबयड़ी में 900 के लगभग आबादी है , और यह भी बता दे कि इस रूट पर रानी काजल माता मंदिर मथवाड भी आता है। अब माता जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर जाना आसान होगा।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागर सिंह चौहान केबिनेट मंत्री म प्र, जयपाल सिंह खरत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी मौजूद रहे। साथ ही जनपद अध्यक्ष रेवाली गरासिया, विक्रम भयडीया, गोविन्द आवासीय, नरिंग मोरी , मथवाड सरपंच भलसिंह कनेश, नवल सिंह गेदरिया जनपद सदस्य मथवाड दिलीप पटेल सुरसिंह गेदरिया, सागर करजवानी सरपंच, कंटिया पटेल दुधवी, एवं समस्त मथवाड व आस पास के ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.