पोषण संबंधित मुद्दों पर हुई बात, कुपोषण से निपटने के लिए विचार विमर्श किया

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

लोक अधिकार मंच का गठन अगस्त 2023 को कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से अलीराजपुर जिले में गठन हुआ है। संगठन  आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अंतिम पंक्ति में खड़े लोग को मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्था हो, गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार,शिक्षा उपलब्ध हो, स्थानीय ग्राम स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो, लोगो में व्यवहार परिवर्तन हो, आदिवासी समुदाय में प्राकृतिक तौर तरीके की खेती पद्धति कायम रहे आदि अनेक पहलू पर समुदाय के लोगों के साथ  मिलकर पहल कर रहा है। 

शासन प्रशासन ओर समुदाय के बीच माध्यम बन कर( NCCM नेशनल कंसोर्टियम टू कॉम्बैट मल्न्यूट्रिशन) राष्ट्रीय कुपोषण संघ में सहयोग से कार्य कर रहा है जो कि सराहनीय है। ग्राम पंचायत रोशिया में सोंडवा ब्लॉक कमिटी की बैठक में अनेक गांवों से सदस्य ने उपस्थिति दे कर बैठक संपन्न की तथा अपने अपने गांव क्षेत्र की कुपोषण संबंधित मुद्दों पर बात रखी तथा उससे निपटने के लिए विचार विमर्श किया। 

ब्लॉक कमिटी उपाध्यक्ष अश्विन चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सोंडवा ब्लॉक में दिन प्रतिदिन कुपोषण के मामले बढ़ रहे हैं आदिवासी समुदाय प्राकृतिक खेती से जीवन यापन करता था तब बहुत मजबूत होता था आज रासायनिक खाद बीज ओर हाइब्रिड बीज की खेती से बहुत ज्यादा बीमारियां फैलने लगी है रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं बची हैं । हमें गांव में जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को कुपोषण संबंधित जानकारी देनी होगी। जन जागरूकता के अभाव ओर स्वस्थ सेवाओं की कमी से लोग आज भी बिना अंधविश्वास और फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों का शिकार हो रहे हैं।

 स्टेड लीड तुषार ने बताया कि आदिवासी समाज पहले बहुत मजबूत हुआ करता था 100साल से ज्यादा जीवन जीता था आज घटकर 70 साल से कम हो  गया है। ऐसा क्या कारण है जिसे हमको पता कर पुरानी पद्धति से जीवन जीने की कला और खेती को पुर्नजीवित करना होगा तभी सुधार होगा।

राकेश डावर ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर बीमारी है। जो खरपतवार को काट देंने के बाद फिर जीवित हो जाता है वैसे ही हो रहा जो सिर्फ दवा गोली खाने की सलाह से खत्म नहीं होगा उसको जड़ को ढूंढ कर उसे खत्म करना होगा, गांव में स्थानीय समस्या को खोज कर उसको हल करना चाहिए  तभी हम कुपोषण से निजात पा सकेंगे। बैठक में राकेश डावर,जितेंद्र चुमलका, अश्विन चौहान, कुंवरसिंग जमरा,धर्मदास मोरी, तुषार गोहाट, विजय कनेश, कचला चौधरी, विक्रम कनेश आदि सदस्यों में अपने विचार रखते हुए विचार विमर्श कर बैठक संपन्न की। ओर ग्राम पंचायत कमिटी,ब्लॉक कमिटी,जिला कमिटी को मजबूत बना कर गांव को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.