शैलेष कनेश, मथवाड़
लोक अधिकार मंच का गठन अगस्त 2023 को कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से अलीराजपुर जिले में गठन हुआ है। संगठन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अंतिम पंक्ति में खड़े लोग को मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्था हो, गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार,शिक्षा उपलब्ध हो, स्थानीय ग्राम स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो, लोगो में व्यवहार परिवर्तन हो, आदिवासी समुदाय में प्राकृतिक तौर तरीके की खेती पद्धति कायम रहे आदि अनेक पहलू पर समुदाय के लोगों के साथ मिलकर पहल कर रहा है।
शासन प्रशासन ओर समुदाय के बीच माध्यम बन कर( NCCM नेशनल कंसोर्टियम टू कॉम्बैट मल्न्यूट्रिशन) राष्ट्रीय कुपोषण संघ में सहयोग से कार्य कर रहा है जो कि सराहनीय है। ग्राम पंचायत रोशिया में सोंडवा ब्लॉक कमिटी की बैठक में अनेक गांवों से सदस्य ने उपस्थिति दे कर बैठक संपन्न की तथा अपने अपने गांव क्षेत्र की कुपोषण संबंधित मुद्दों पर बात रखी तथा उससे निपटने के लिए विचार विमर्श किया।
