शैलेष कनेश, मथवाड़
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय आलीराजपुर के जिला न्यायाधीश जय पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मथवाड़ क्षेत्र के आसपास के सभी गांवों के ग्रामीण व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चौकीदार, सरपंच, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा ने कहा कि आलिराजपुर जिले में कानुन की जानकारी के बारे में पता नहीं होने के कारण बहुत से लोग कानून के हत्थे चढ़ जाते हैं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में किसी भी प्रकार का अपराध हो,या कोई सी योजनाएं हो, सभी के बारे में नि: शुल्क परामर्श दिया जाता है।ओर कार्ट में चल रहे केस के लिए नि: शुल्क अधिवक्ता उसकी पैरवी करते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सहायता लेने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय आना होगा,या हमारे द्वारा नियुक्त किए गए वालिंटियर से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बाल विवाह अपराध है,उसी प्रकार अनेक शासन की योजनाओं से वंचित लोगों को योजना का लाभ कैसे ले, उसके बारे में सभी को बताया।
