शैलेष कनेश, मथवाड़
सोंडवा विकासखंड के मथवाड़ा क्षेत्र के कई फलियों में आज भी पक्की सड़क नहीं है। मथवाड के मेन रोड से 1 किलोमीटर दूर का जामनिया फलिया के लोग आज भी आधुनिक सुविधाओं से बहुत दूर हैं।

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कांजी की धर्मपत्नी अमना फांकलिया को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर बेहोश होकर पड़ी। इसके बाद फलिए के रहवासियों ने पारंपरिक झोली बनाई और उसे कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर दूर मेन रोड मथवाड़ तक लाए। फिर एंबुलेंस द्वारा बखतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
