एक किलो मीटर दूर तक मरीज को झोली में उठाकर चले ग्रामीण

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

सोंडवा विकासखंड के मथवाड़ा क्षेत्र के कई फलियों में आज भी पक्की सड़क नहीं है। मथवाड के मेन रोड से 1 किलोमीटर दूर का जामनिया फलिया  के लोग आज भी आधुनिक सुविधाओं से बहुत दूर हैं। 

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कांजी की धर्मपत्नी अमना फांकलिया को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर बेहोश होकर पड़ी। इसके बाद फलिए के रहवासियों ने पारंपरिक झोली बनाई और उसे कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर दूर मेन रोड मथवाड़ तक लाए। फिर एंबुलेंस द्वारा बखतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। 

ग्रामीणों का कहना है बारिश में खाद लेकर जाना हो या फिर किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो या किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना हो इसी तरह एक किलोमीटर तक उन्हें अपने कंधों पर ही लेकर जाना पड़ता है। इस फलिये के रहवासियों का कहना है कि कई बार स्थानिय जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया और ग्रामसभा में भी प्रस्ताव बनाकर दिया गया लेकिन अभी तक कोई आधिकारी या जनप्रतिनिधि इस आवागमन की समस्या का समाधान नहीं कर पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.