आगजनी में जल गया सब कुछ, कांग्रेस नेता महेश पटेल मदद के लिए आगे आए

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

शनिवार को कांग्रेस नेता महेश पटेल सोंडवा तहसील  मथवाड क्षेत्र के ग्राम करजवानी कडायकुंड फलिया में पहुंचे। यहां मालसिंह पिता जमसा के घर में 3 अप्रैल को आग लग गई थी। आगजनी में मालसिंह का घर पूरी तरह जल गया था। घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। परिवार वालो से बात करने पर पता चला कि वे चार दिन पहले ही  परिवार के कुछ सदस्य गुजरात मजदूरी कर वापस लौटे थे। साथ डेढ़ लाख रुपए नकदी भी लाए थे वे भी उसी घर में जलकर राख बन गए। पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस नेता महेश पटेल पहुंचे और घर में उपयोगी संपूर्ण सामग्री मक्का, दाल, चावल, तेल हल्दी मसाला मिर्च व कंबल चटाई  व बर्तन आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। उन्होंने घर बनाने के लिए  सीमेंट के पतरे भी उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.